अलवर. नगर परिषद चुनाव का मंगलवार को परिणाम आना है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी और जीतने वाले संभावित निर्दलीय उम्मीदवारों की बाडाबंदी शुरू कर दी है. वहीं, कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के फूल बाग स्थित निवास पर मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया.
खरीद फरोख्त को लेकर मंत्री टीकाराम जूली का बयान जहां दोपहर तक चली बैठक में परिणाम आने के बाद किसी तरह बोर्ड बनाना है उस पर चर्चा की गई. साथ ही बैठक के बाद सभी प्रत्याशियों को गुप्त स्थान पर ले जाने का कार्यक्रम था. वहीं, बैठक के दौरान तय किया गया कि कुछ बड़े नेताओं को अलवर छोड़ा जाएगा और बाकी नेताओं और उम्मीदवारों को अज्ञात स्थान पर भेज दिया जाए, जिससे हॉर्स ट्रेडिंग ना हो पाए.
पढ़ें-बेनीवाल के आरोपों पर यूनुस खान का पलटवार, कहा- वो क्या बोलते हैं, मैं परवाह नहीं करता
वहीं, बैठक के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि अलवर में कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और सभापति पद के लिए कोई प्रत्याशी थोपा नहीं जाएगा. सर्वसम्मति से ही उम्मीदवार तय किए जाएंगे. साथ ही बाडाबंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस बाड़ाबंदी नहीं करती. कार्यकर्ता चुनाव में थके हुए हैं तो दो-तीन दिन प्रत्याशियों की थकान उतारने के लिए बाहर भेजा जा रहा है.
वहीं, राजस्थान सरकार के मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से बनेगी. साथ ही जो निर्दलीय कांग्रेस को समर्थन देना चाहते हैं उनका स्वागत है. खरीद फरोख्त के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी खरीद फरोख्त नहीं करती है यह भाजपा वालों का काम है. टीकाराम जूली ने कहा कि सोमवार को बैठक हुई है. जिसमें परिणाम आने के बाद की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई है.