अलवर.जिले में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन नेता सियासत में मशगूल हैं और उन्हें जनता की कोई फिक्र नहीं है. उक्त बातें मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ और शहर विधायक संजय शर्मा पर हमला बोलते हुए कहा. मंत्री जूली ने कहा कि भाजपा के सांसद और विधायक जनता के लिए क्या कर रहे हैं?. कांग्रेस सरकार की तरफ से ईसरदा बांध से पानी लाने की योजना पर काम चल रहा है. इसके लिए बांध का काम लगभग पूरा हो चुका है तो अलवर में पानी स्टोरेज के लिए भी जगह आवंटित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और सांसद क्या वेतन लेने के लिए बैठे हुए हैं?. वो आम जनता के लिए कोई काम नहीं करेंगे.
इतना ही नहीं मंत्री जूली ने मीडिया पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मीडिया भाजपा से मिली हुई है. इसलिए भाजपा के विधायक, सांसद और मंत्रियों से सवाल नहीं पूछे जाते हैं. जिले के लिए कांग्रेस सरकार ने कई बार पानी लाने का प्रयास किया. लेकिन हर बार भाजपा सरकार ने उस योजना का नाम बदलकर उसे रोक दिया. चंबल से पानी लाने की बात हो या ईस्टर्न कैनाल योजना सभी पर केंद्र सरकार ने अपनी मुहर नहीं लगाई. पूरा जिला ट्यूबवेल के भरोसे निर्भर है. विधायक कोष से भी बोरिंग पर ट्यूबवेल के लिए कई बार बजट आवंटित किए गए. लेकिन जमीन में लगातार पानी का स्तर गिर रहा है, इसलिए लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है.
इसे भी पढ़ें - मंत्री टीकाराम जूली बोले- दुख है कि हमेशा जितने विधायक लेते हैं बहस में भाग, आज नहीं हैं...2 अप्रैल 2018 के सभी मुकदमें वापस लेगी सरकार