राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: धरने पर बैठे भाजपा विधायक संजय शर्मा की तबीयत बिगड़ी... हाल पूछने पहुंचे मंत्री टीकाराम जूली - water supply department

अलवर में बिगड़ती पेयजल (water crisis in alwar) व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को विधायक संजय शर्मा (MLA sanjay sharma) के नेतृत्व में धरना दिया गया. इस दौरान अधिक गर्मी होने की वजह से विधायक की तबीयत खराब हो गई. जिनका हालचाल पूछने के लिए शनिवार को मंत्री टीकाराम जूली (Minister of State for Labor) पहुंचे.

alwar news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, अलवर न्यूज
भाजपा विधायक संजय शर्मा की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Jun 19, 2021, 3:25 PM IST

अलवर. शहर की बिगड़ती पेयजल व्यवस्था के विरोध में शुक्रवार को भाजपा विधायक संजय शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय नरुका के नेतृत्व में भगत सिंह सर्किल पर विरोध-प्रदर्शन कर धरना दिया गया. इस दौरान अत्यधिक गर्मी होने के चलते देर शाम विधायक संजय शर्मा की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद मौके पर जिला प्रशासन सहित चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची. तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

वहीं, शनिवार को विधायक संजय शर्मा से मिलने श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने विधायक से तबीयत के संबंध में चर्चा की और उनसे शहर में पेयजल व्यवस्था में जल्द ही सुधार होने की बात कही.

भाजपा विधायक संजय शर्मा की तबीयत बिगड़ी

पढ़ें:राजनीतिक बयानबाजी पर खाचरियावास बोले- कई बार ऐसा मौसम होता है...ये मौसम बयानबाजी का है

मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि अलवर शहर में पानी की समस्या नई नहीं है. समय-समय पर राज्य सरकार की ओर से बजट और घोषणाएं पेश की जा रही है. जिसका आम जनता को लाभ मिल रहा है, लेकिन विधायक की ओर से पेयजल की समस्या के लिए धरना देना उचित विकल्प नहीं है. विधायक को पानी की व्यवस्था के लिए प्रयास करने चाहिए, नए विकल्प खोजने चाहिए. जिसमें विधायक और भाजपा के सांसद कोष से बजट दिलवाना जरूरी है. लेकिन भाजपा कोरा दिखावा करती है.

साथ ही उन्होंने कहा कि 10 साल पहले कांग्रेस के ही पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने चंबल के पानी को अलवर लाने की योजना बनवाकर मंजूर करवाया. जिसे उस समय की भारतीय जनता पार्टी की वसुंधरा सरकार ने एनआर सिटी प्रोजेक्ट बनाकर 13 जिलों को जोड़कर स्कीम बनाते हुए भारत सरकार को भेज दिया था. जिसके कारण वह आज तक अधर में लटकी हुई है. राज्य सरकार की ओर से पेयजल व्यवस्था के लिए लगातार नए नलकूप, सिंगल और डबल फेस बोरिंग सहित कई प्रोजेक्ट धरातल पर उतारे गए हैं. साथ ही ईसरदा बांध से पानी लाने की योजना के पैसे मंजूर होकर विजिबिलिटी का काम चल रहा है.

ये है मामला..

अलवर में बिगड़ते पानी (water crisis in alwar) के हालात के विरोध में भाजपा कुछ दिनों से अपना विरोध (bjp protest in alwar) दर्ज करवा रही है. बीते दिनों भाजपा की तरफ से जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए पानी की समस्या का समाधान निकालने के लिए 5 दिन का समय भी दिया गया था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. जिसके बाद शुक्रवार को शहर विधायक संजय शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह सर्किल पर धरना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details