राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देश में चल रहे आर्थिक मंदी की जिम्मेदार है मोदी सरकार : सुभाष गर्ग - Modi government

अलवर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश के चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने मोदी सरकार पर ने जमकर हमला बोला. साथ ही कहा कि देश में चल रहे आर्थिक मंदी के जिम्मेदार मोदी सरकार है. साल 1991 में विश्व में आए आर्थिक मंदी से भारत कोसो दूर था. लेकिन लगातार मोदी सरकार के गलत फैसलों से युवाओं के सामने रोजगार का संकट मंडराने लगा है.

conversation with reporters, alwar news, अलवर खबर

By

Published : Sep 27, 2019, 11:02 AM IST

अलवर.प्रदेश के चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में व्याप्त आर्थिक मंदी का मुख्य कारण मोदी सरकार है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आने की वजह से कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को प्लेसमेंट भी उपलब्ध कराया जा रहा है. छात्रों को मिलने वाली ट्रेनिंग, विश्वविद्यालय की बोर्ड ऑफ गवर्निंग की होने वाली मीटिंग, सभी कर्मचारियों को सातवां वेतन देने सहित कई अहम फैसले भी लिए गए हैं.

मंत्री सुभाष गर्ग ने मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला

बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि आरटीयू और बीटीयू के माध्यम से प्रत्येक युवा को कैम्पस प्लेसमेंट दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री की नीतियों और उनके फैसलों के चलते इस समय देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है. 1991 में पूरे विश्व में आर्थिक मंदी का दौर रहा था, परन्तु उस समय भी भारत पर कोई खासा प्रभाव नहीं पड़ा था. साथ ही कहा कि प्राइवेट सेक्टर में भी प्रतिदिन हजारों लोगों की छटनी हो रही है.

पढ़ें- विश्व पटल पर गांधी का प्रभाव

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दवाई देने का काम तो कर रही है, लेकिन वह दवाई कोई असर नहीं दिखा रही. आरबीआई से सरकार ने एक लाख 78 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया. यह पैसा आज तक किसी भी सरकार ने आरबीआई से नहीं लिया था. यह एक तरह का इमरजेंसी फंड था. देश में जीएसटी फेलियर रहा है, टैक्स में तेजी से कमी आ रही है. यह सरकार धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम रही है.

पढ़ें- AIIMS Fire : कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग, कूलिंग का काम शुरू

उन्होंने कहा कि देश में इस समय युवाओं को रोजगार चाहिए. आर्थिक समृद्धि और बेहतर आर्थिक दर के साथ युवाओं को रोजगार की आवश्यकता है. यह सब कुछ देने में मोदी सरकार पूरी तरीके से फेल रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है. लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फैसलों से हालात में सुधार हुआ है. प्रदेश सरकारी कैलेंडर के आधार पर आगे बढ़ रही है. सभी विभागों में नौकरियां भी निकाली जा रही है, तो वहीं जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 15 से 16 हजार से अधिक वैकेंसी के आवेदन निकाले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details