केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव अलवर.केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अलवर के बहरोड़ व भिवाड़ी पहुंचे. इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए भूपेंद्र यादव ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रूमाल झपट्टा का खेल रहे हैं. उनको इससे ही फुर्सत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री व विधायक ही एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भी एक खेल खेलेगी और अपना वोट देकर इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के हालात बद से बदतर हो गए हैं. खुलेआम लोगों से रंगदारी मांगी जा रही है.
एक-दूसरे से मिले हैं पायलट-गहलोत - दरअसल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव शनिवार को अलवर पहुंचे. अलवर के किशनगढ़ बास विधानसभा क्षेत्र के कोटकासिम क्षेत्र के जोड़ियां गांव में उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि 24 घंटे सरकार व उसके मंत्री रूमाल झपट्टा का खेल खेलने में लगे हुए हैं. अशोक गहलोत ने बीते दिनों कहा कि वसुंधरा राजे उनके साथ मिली हुई हैं. लेकिन आने वाले चुनाव में जब जनता अपना वोट देगी तो पता चलेगा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों एक-दूसरे से मिले हुए हैं.
इसे भी पढ़ें - कांग्रेस विधायक ने गहलोत सरकार में मंत्री को बताया ’टॉयलेट’, दी पायलट से जुड़ने की सलाह
मंत्री-विधायक ही लगा रहे आरोप - उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री व विधायक ही भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और वो ही न्याय की भी मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है, वो केवल चाहते हैं कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने और इसके लिए सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं. जनतंत्र के समय से उन्होंने अपने साथियों के साथ काम किया है और जो सपना देखा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में पूरा भी किया है.
राजस्थान की सबसे बड़ी चुनौती बनी आपराधिक घटनाएं -केंद्री मंत्री ने कहा कि आज राजस्थान की सबसे बड़ी परेशानी अपराध है. अलवर जिले से उनका जुड़ाव है और यहां की स्थिति तो और अधिक खराब है. भिवाड़ी बहरोड में खुलेआम रंगदारी की घटनाएं हो रही हैं. जिले में नया माफिया कल्चर शुरू हुआ है. प्रदेश के भ्रष्ट पुलिस सिस्टम के कारण ये माफिया पूरे प्रदेश में फल फूल रहे हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा घटनाएं भिवाड़ी व बहरोड़ में हो रही हैं और बदमाशों को यहां शरण मिल रही है.
उन्होंने कहा कि अगर कोई राज बेहतर चलेगा तो उसमें सबसे पहले कानून-व्यवस्था ठीक होगी, लेकिन यहां तो लोगों से फिरौती मांगी जा रही है. वहीं, पुलिस शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करती है. बीते दिनों गैंगवार के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. ये गैंगवार के वीडियो अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर क्षेत्र के थे. इस पेपर लीक सरकार के राज में खेल हो रहा है. सरकार पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. वो लोग भी सरकार के ही हैं. इस भ्रष्टाचार को केवल भाजपा समाप्त कर सकती है.
जयपुर बम ब्लास्ट की घटना पर बोले केंद्रीय मंत्री -जयपुर बम ब्लास्ट की घटना में अलवर के भी एक युवक की जान गई थी. भूपेंद्र यादव ने उक्त घटना का जिक्र करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष ठीक तरह से नहीं रखा, इसलिए सभी आरोपी बरी हो गए. उन्होंने कहा कि धमाके में 70 से ज्यादा लोग मारे गए थे.