गहलोत सरकार के चार साल पूरे. अलवर.राज्य सरकार के 4 साल पूरा होने पर अलवर के सूचना केंद्र में प्रदर्शनी आयोजित की गई. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने किया. उन्होंने कहा प्रदेश की जीडीपी बीते 3 साल में (GDP increased by 3 lakh crores in three years) तीन लाख करोड़ रुपए बढ़ी है. अब जीडीपी 12 लाख करोड़ रुपए हो चुकी है. 2024 तक इसको 15 लाख करोड़ रुपए किया जाएगा. 3 साल में प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में प्रति व्यक्ति आय 3.8 प्रतिशत प्रति वर्ष के हिसाब से है. जबकि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 8.24 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. प्रदेश सरकार (Minister BD Kalla in Alwar) की सभी योजनाएं अन्य राज्यों से बेहतर हैं.
मंत्री कल्ला ने कहा कि निःशुल्क इलाज हो या जांच की सुविधा, लाखों लोगों को इसका फायदा मिल रहा है. लाखों रुपए के निःशुल्क ऑपरेशन हो रहे हैं. 4 साल में 1639 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए. इनमें 3 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं. स्कूलों में प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली जाती है. उन्होंने कहा कि आने वाले एक साल में प्रदेश सरकार की तरफ से हर वर्ग को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. रोजगार के नए अवसर भी प्रदेश में मिलने लगे हैं.
प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने अलवर के सूचना केंद्र में प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद एक पुस्तक का विमोचन किया. उसके बाद प्रेस वार्ता में प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने सरकार के 4 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को बताया. साथ ही कहा कि जो कमी रह गई है, उसे भी पूरा किया जाएगा. चिरंजीवी योजना के तहत लोगों को काफी लाभ मिला हैं. क्योंकि चिरंजीवी योजना में दवाइयां और जांच निःशुल्क है साथ ही असाध्य रोग जैसे किडनी ट्रांसप्लांट व कैंसर जैसे गंभीर रोग का इलाज चिरंजीवी योजना में किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें -बेरोजगारों की मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात, इन 6 मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
सरकार की ओर से इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए हैं. जिनमें गांव और शहर के बच्चे पढ़कर इसका लाभ ले रहे हैं और बच्चों की फीस भी कम हो गई है. इसके अलावा एक रुपए में गरीबों को गेहूं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान सरकार की डेयरी और सरस डेयरी में दूध देता है तो पांच रुपए लीटर का (Minister BD Kalla big statement on Rajasthan) अनुदान दिया जा रहा है. इसके अलावा बिजली के बिल में आम आदमी को पचास यूनिट फ्री सरकार दे रही है. इसके अलावा सरकार द्वारा जो योजनाएं संचालित हो रही है, उनमें लोग लाभांवित हो रहे हैं. उन्होंने सरकार के 1 साल बचे हुए सवाल पर कहा कि प्रदेश में 1 साल के अंदर जीडीपी 3000 करोड़ रुपए बढ़ाने का काम किया जाएगा. आने वाले समय में एक अच्छा बजट लोगो को देखते हुए पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक अप्रैल से बीपीएल और उज्जवला योजना के तहत 500 रुपए में सिलेंडर देने के घोषणा की है.
इससे गरीब परिवारों को काफी फायदा होगा. कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा की सरकार के 4 वर्ष पूरे हो चुके हैं और इन चार साल में अलवर जिले के अंदर ऐतिहासिक विकास के कार्य हुए हैं. शहर सहित जिले में सरकार की ओर से विकास कराया गया. उन्होंने कहा कि सरकार ने अलवर में मेडिकल कॉलेज दिया, जिसका कार्य अभी चल रहा है. उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय का कार्य पूरा हो चुका है, क्योंकि प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी. तब मिनी सचिवालय का काम रोक दिया गया था. लेकिन अब 4 साल तक कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में मिनी सचिवालय कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार के चार साल बहुत ही ऐतिहासिक रहे हैं.
इस दौरान बीडी कल्ला ने सरकार की ओर से कराए गए विभिन्न विकास कार्यों और लिए गए निर्णयों की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में साल 2019- 21 की तुलना में अपराध में 5 प्रतिशत की कमी आई है. जबकि मध्य प्रदेश हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड सहित 17 राज्यों में अपराध की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
छात्राओं को वितरित की स्कूटी
अलवर के गौरी देवी महाविद्यालय में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना और देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत 440 स्कूटी का वितरण किया गया. स्कूटी लेकर छात्राओं के चेहरे पर खुशी नजर आई. प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने स्कूटी का वितरण किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कॉलेज छात्राएं एवं प्रशासन मौजूद रहा.