राजगढ़ (अलवर). जिले के राजगढ़-अलवर मेगा हाइवे मार्ग स्थित अलेई गांव के बड़े दरवाजे के समीप एक मिनी बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस के अनुसार फिरोजपुर खालसा निवासी खेमराज मीना ने रिर्पोट पेश कर बताया कि गुरुवार सुबह 6 बजे उसका बड़ा भाई नरसीराम मीना अपनी मोटरसाईकिल से अलेई मोड़ स्थित पाउडर की फैक्ट्री से मजदूरी करके अपने गांव जा रहा था. उन्होंने बताया कि तभी अलेई गांव के बड़े दरवाजे के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही मिनी बस चालक ने बस को तेज और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए नरसीराम की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी. वहीं, टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी मौके पर ही मौत ही गई.