राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः मिनी बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत - अलवर पुलिस न्यूज

अलवर जिले के राजगढ़-अलवर मेगा हाइवे मार्ग पर एक मिनी बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राजगढ़ सड़क हादसा , Rajgarh Road accident

By

Published : Oct 3, 2019, 11:08 PM IST

राजगढ़ (अलवर). जिले के राजगढ़-अलवर मेगा हाइवे मार्ग स्थित अलेई गांव के बड़े दरवाजे के समीप एक मिनी बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.

मिनी बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर

पुलिस के अनुसार फिरोजपुर खालसा निवासी खेमराज मीना ने रिर्पोट पेश कर बताया कि गुरुवार सुबह 6 बजे उसका बड़ा भाई नरसीराम मीना अपनी मोटरसाईकिल से अलेई मोड़ स्थित पाउडर की फैक्ट्री से मजदूरी करके अपने गांव जा रहा था. उन्होंने बताया कि तभी अलेई गांव के बड़े दरवाजे के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही मिनी बस चालक ने बस को तेज और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए नरसीराम की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी. वहीं, टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी मौके पर ही मौत ही गई.

पढ़ें- 'सिलिकोसिस पॉलिसी' लागू करने वाला पहला प्रदेश बनेगा राजस्थान

वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details