राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: आधी रात कर्फ्यू हटने से ग्रामीणों के चेहरों पर लौटी खुशी, श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने लिया जायजा - ग्रामीण खुश

अलवर जिले के मालाखेड़ा उपखंड के लिली गांव में 7 मई को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 1 किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लागू कर दिया गया था. स्थित सामान्य होने के बाद शनिवार आधी रात कर्फ्यू हटा लिया गया. कर्फ्यू हटने के बाद ग्रामीण ने खुशी जाहिर की.

curfew removed, कर्फ्यू हटा
आधी रात कर्फ्यू हटने से ग्रामीणों के चेहरों पर लौटी खुशी

By

Published : May 24, 2020, 6:58 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिला कलेक्टर इंदरजीत सिंह के आदेश जारी करने के बाद लिली गांव में स्थिति सामान्य हो गई है. कंट्रोल रूम पर मौजूद टास्क फोर्स कमेटी अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गई. वहीं पुलिस प्रशासन और मेडिकल की टीम भी अपने-अपने कार्यालय के लिए रवाना हो गई हैं, साथ ही गांव में आमजन की स्थिति सही बनी रहे इसके लिए श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने मेडिकल प्रशासन और पुलिस से चर्चा कर मौके की स्थिति से रूबरू हुए.

आधी रात कर्फ्यू हटने से ग्रामीणों के चेहरों पर लौटी खुशी

इस मौके पर विकास अधिकारी कालूराम मीणा, मालाखेड़ा तहसीलदार खंड, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूरणमल मीणा अन्य कार्मिक मौजूद रहे, 16 दिन तक घरों में कैद रहने के बाद ग्रामीमों ने खुशी जाहिर की. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने से भी क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस अवसर पर श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हम सब को एक होना पड़ेगा इसके लिए लॉकडाउन सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी गाइडलाइन का पालन करना भी जरूरी है.

जहां पुलिस प्रशासन मेडिकल और अन्य सभी लोगों का ग्रामीणों सहयोग किया. साथ ही ग्रामीणों की सभी व्यवस्थाओं को प्रशासन ने संभाल कर रखा गया. मंत्री टीकाराम जूली ने सभी के कार्य और ग्रामीणों के सहयोग को भी सराहा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सजग और सतर्क रहना जरूरी है बेवजह बाहर नहीं घूमें साथ ही एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंस रखते हुए बातचीत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details