अलवर. सदर थाना क्षेत्र में मेवात फिल्म की एक्ट्रेस के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. पुलिस इस मामले में गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पीड़िता ने 12 फरवरी को थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. घटना 2 फरवरी की बताई जा रही है.
थाना प्रभारी दिनेश चंद ने बताया कि एक महिला ने 12 फरवरी को थाने पर रिपोर्ट दी. पीड़िता ने बताया कि वो मेवाती फिल्मों में काम करती है. इस कारण शहर से बाहर जाकर भी काम करती है. 2 फरवरी को एक क्लब में शूटिंग के लिए गई थी. इस दौरान वो अपने कपड़े बदल रही थी. तभी मुजीम निवासी निहारिका फिरोजपुर कमरे में आया और मुंह दबाकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. इस दौरान पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की.