राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेव समाज ने मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ खोला मोर्चा, सख्त कार्रवाई की मांग अड़े - Mev Samaj silent procession in Alwar

अलवर में कब्रिस्तान की जमीन हथियाने के मामले को लेकर मेव समाज के लोगों ने शहर में मौन जुलूस निकाल कर प्रदर्शन (Protest against minister Tikaram Jully in Alwar) किया. जुलूस में शामिल पूर्व मंत्री नसरू खान ने कहा कि जब तक इस मामले में मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होगी, विरोध जारी रहेगा.

Mev Samaj silent procession in Alwar
मेव समाज ने मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Nov 1, 2022, 7:13 PM IST

अलवर.2 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खैरथल आ रहे हैं. उससे पहले अलवर में मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ मेव समाज ने मोर्चा खोल दिया है. शहर में अखेपुरा स्थित कब्रिस्तान की जमीन के मामले को लेकर मेव समाज ने हाथ में काली पट्टी बांध शहीद स्मारक से कलेक्टर तक मौन जुलूस निकाला. सबकी एक ही मांग थी कि जिस मंत्री की शह पर यह किया गया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की (Demand of action against Tikaram Jully in Alwar) जाए.

कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री नसरू खान ने कहा कि कब्रिस्तान की जमीन हथियाने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था. उसके बाद अलवर एसडीओ व तहसीलदार को सरकार ने निलंबित किया. उसके बाद भी मेव समाज ने बुधवार को मौन जुलूस निकाला गया. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले में सरकार द्वारा निलंबित किए गए उपखंड अधिकारी और तहसीलदार के ऑर्डर की कॉपी लेंगे. मेव समाज के लोगों ने कहा कि जब तक मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती, वो अपना विरोध जारी रखेंगे. समाज की नाराजगी व यह मुद्दा प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने भी रखेंगे.

मेव समाज ने मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ खोला मोर्चा

पढ़ें:अलवर में मेव समाज ने मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- अब होगी आरपार की लड़ाई

मेव समाज के प्रतिनिधि गफरु खान ने आरोप लगाया कि कब्रिस्तान की जमीन पर मंत्री टीकाराम जूली के कहने पर दूसरे के नाम डिक्री की गई. गंभीर बात यह है कि 6 माह में ही पूरा मामला निपटा दिया गया. जबकि एक-एक पेशी को 3 से 4 माह लग जाते हैं. साजिश इतनी तगड़ी थी कि एक माह में ही 4-4 पेशी लगाई गई. उन्होंने कहा कि इस मामले में जब तक मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. जब तक वो लोग पीछा नहीं छोड़ेंगे. मेव समाज के लोगों ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details