रामगढ़ (अलवर).नौगांव थाना इलाके में एक महिला की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हुई है. महिला मानसिक रूप से कमजोर थी. घर में रखी कृषि कार्य के लिए कीटनाशक दवाई को पीने से मौत हुई है. महिला के पुत्र ने नौगांव थाने में लिखित सूचना दी है. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा है.
जानकारी के मुताबिक, नौगांव थाना इलाके रसगन निवासी एक महिला की जहर खाने से मौत हो गई. जागर सिंह पुत्र बिशन सिंह जाति राजपूत ने नौगांवा थाने में लिखित सूचना दी. उसकी माता जीवह और उसके पिताजी किसी काम से गांव में गए थे और उसकी पत्नी व माता घर पर थी. उसकी माता मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण घर में रखी कृषि कार्य के लिए कीटनाशक दवाई को पी गई.