राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन - विद्युत विभाग के कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर

राजस्थान विद्युत कर्मचारी एसोसिएशन वृत अलवर के तत्वाधान में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने खैरथल में सतर्कता दल पर हमले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने पर गुरुवार को एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद को ज्ञापन सौंपा है.

memorandum submitted to sdm, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 26, 2019, 10:43 PM IST

अलवर. किशनगढ़बास विधानसभा के खैरथल कस्बे में राजस्थान विद्युत कर्मचारी एसोसिएशन वृत अलवर के तत्वाधान में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने खैरथल में सतर्कता दल पर हमले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने पर गुरुवार को एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद को ज्ञापन सौंपा है.

विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

इससे पूर्व विद्युत कर्मचारी किशनगढ़बास कस्बे से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे. जहां कर्मचारियों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं ज्ञापन में बताया कि 23 सितंबर को खैरथल के सतर्कता दल की ओर से जांच के दौरान वार्ड नंबर 14 जनता कॉलोनी में विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता नियामत अली और तकनीकी कर्मचारी नरेंद्र कुमार, बिल्लू खान, रोशन पर वार्डवासी अमित, सुनीता, जीतराम, नीतू और विकास की पत्नी द्वारा बंधक बना कर हमला किया गया था.

पढ़ें- आरसीए चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति... 27 सितंबर को नहीं होंगे चुनाव

इसके बाद 23 सितंबर से ही खैरथल विधुत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. 24 सितंबर को सभी कर्मचारियों ने थाना अधिकारी को 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा था. लेकिन पुलिस की ओर से किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया. वहीं 24 घंटे का समय बीत जाने के बाद कार्रवाई नहीं होने के कारण अलवर जिले के अधिकारी और कर्मचारी धरने में शामिल हुए और सभी ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.

वहीं इसके बाद विधुत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने रैली के रूप में जुलूस निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी किशनगढ़बास को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details