राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: डीवाईएसपी ऑफिस खोलने को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - memorandum submitted to chief minister

अलवर के बानसूर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने बानसूनर में डीवाईएसपी ऑफिस खोलने और रात में गश्त बढ़ाने की मांग की. बानसूर में पिछले कुछ दिनों लगातार आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

alwar police,  crime in alwar , memorandum submitted to chief minister,  memorandum submitted for opening of dysp office
डीवाईएसपी ऑफिस खोलने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 29, 2020, 6:28 PM IST

बानसूर (अलवर). प्रदेश में अलवर क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है. आए दिन यहां अपराध बढ़ते जा रहे हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. कानून व्यवस्था को फिर से दुरुस्त करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने बानसूर में डीवाईएसपी ऑफिस खोलने और रात में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

बानसूर में इन दिनों दिनदहाड़े गोलीकांड जैसी आपराधिक घटनाएं आम होती जा रही हैं. हाल ही एक युवक की दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी के मद्देनजर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में डीवाईएसपी ऑफिस खोलने की मांग की गई है. बानसूर थाना और हरसोरा थाने को अलवर जिला पुलिस अधीक्षक के अंडर करने की मांग भी ज्ञापन में की गई है. बानसूर में पुलिस जाप्ता बढ़ाने सहित रात को नारायणपुर मार्ग और हरसोरा मार्ग पर गश्त बढ़ाने की मांग कार्यकर्ताओं ने की.

पढ़ें:बाड़मेर: मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे का ग्रामीणों ने किया विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अलवर में बढ़ते क्राइम के पीछे जिले की भौगोलिक स्थिति भी एक कारण है. अलवर जिले की सीमाएं हरियाणा, उत्तरप्रदेश से जुड़ती हैं. ऐसे में अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से दूसरे राज्यों में भाग जाते हैं और दूसरे राज्यों से क्राइम करके अलवर में शरण ले लेते हैं. 21 जुलाई को बानसूर में एक युवक के सिर में गोली मार दी. मामले के मुख्य आरोपी की भी गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है. बानसूर पुलिस की पकड़ से गोलीकांड के आरोपी अभी भी दूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details