बानसूर (अलवर). प्रदेश में अलवर क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है. आए दिन यहां अपराध बढ़ते जा रहे हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. कानून व्यवस्था को फिर से दुरुस्त करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने बानसूर में डीवाईएसपी ऑफिस खोलने और रात में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है.
बानसूर में इन दिनों दिनदहाड़े गोलीकांड जैसी आपराधिक घटनाएं आम होती जा रही हैं. हाल ही एक युवक की दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी के मद्देनजर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में डीवाईएसपी ऑफिस खोलने की मांग की गई है. बानसूर थाना और हरसोरा थाने को अलवर जिला पुलिस अधीक्षक के अंडर करने की मांग भी ज्ञापन में की गई है. बानसूर में पुलिस जाप्ता बढ़ाने सहित रात को नारायणपुर मार्ग और हरसोरा मार्ग पर गश्त बढ़ाने की मांग कार्यकर्ताओं ने की.