राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डिस्कॉम कर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन - alwar lectricity department

जयपुर डिस्कॉम के लक्ष्मणगढ़ एक्सईएन के नेतृत्व में कठूमर खेड़ली के बिजली कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल को ज्ञापन सौंप कर खेड़ली के दांतियां में गुरुवार को सतर्कता दल के कर्मचारियों पर हमला करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

अलवर समाचार, अलवर विद्युत विभाग, अलवर पुलिस, alwar news, alwar lectricity department, alwar police

By

Published : Oct 11, 2019, 9:25 AM IST

खेड़ली (अलवर). खेड़ली के सहायक अभियंता ने बताया कि कल उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खेड़ली के कनिष्ठ अभियंता राहुल यादव, तकनीकी कर्मचारी राजीव मीना, रिंकू सैनी और नरेंद्र जागिंड़ के साथ सतर्कता जांच के दौरान पचास यूनिट से कम उपयोग वाले उपभोक्ताओं के यहां मीटर चेक और विधुत चोरी की जांच करने के लिए टीम गई थी.

कठूमर खेड़ली के बिजली कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि सतर्कता जांच दल ने एक ठेके पर बिजली चोरी पकड़ी और फोटो लिए. करीब एक घंटे बाद वापसी पर सुखबीर, सन्नू, तारा, शक्ति सिंह ने हाथों में डंडे लेकर सरकारी वाहन पर हमला कर दिया. तकनीकी कर्मचारी को जातिसूचक गाली गलौज करते हुए बुरी तरह मारपीट की और बीच-बचाव करने पर साथी कर्मचारी को भी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया.

ताबड तोड़ डंडों के हमले से राजीव मीना और रिंकू सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए और सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. मोबाइल, कैमरा छीन कर ले गए. ज्ञापन में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए कार्रवाई कराने की मांग की गई.

यह भी पढ़ें- बहरोड़: न्याय नहीं मिलने पर आईजी से मिली पीड़िता, पति ने ही बनाया गलत काम करने का दबाव

वहीं उपखंड अधिकारी नें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस मौके पर एक्सईएन रामरतन, एईएन हिम्मत सिंह खेड़ली, राजेंद्र सिंह कठूमर, जेईएन राहुल यादव खेड़ली, रघु शर्मा बडौदाकान, विकास डोरिया कठूमर, रामजीत सौंख सहित करीब तीन दर्जन बिजली कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details