राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: सड़क पर गंदा पानी भरा होने से लोगों का चलना दूभर, एसडीएम से की शिकायत

अलवर के रामगढ़ कस्बे में गंदे पानी के निकासी का मार्ग बदलकर रेलवे स्टेशन की तरफ किए जाने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने क्षेत्र में रोडलाइट लगवाने और गंदे पानी के निकासी का मार्ग पहले की तरह करवाने कि मांग की है.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, alwar news
गंदे पानी के निकास मार्ग को बदलने के लिए एसडीएम को ज्ञापन

By

Published : Oct 13, 2020, 5:14 PM IST

रामगढ़(अलवर).जिले के रामगढ़ कस्बे में गंदे पानी के निकास का मार्ग बदलकर भूडवाले हनुमान मंदिर और रेलवे स्टेशन की तरफ किए जाने से आमजन को काफी परेशानी हो रही है. जिसके लिए ग्रामीणों की ओर से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें रोडलाइट लगवाने और गंदे पानी का निकास मार्ग पहले की तरह करवाने कि मांग की गई है.

गंदे पानी के निकास मार्ग को बदलने के लिए एसडीएम को ज्ञापन

वहीं स्टेशन रोड पर रहने वाले पुनीत शर्मा ने बताया कि रामगढ़ कस्बे का गंदा पानी खेड़ी रोड पर बने नाले की ओर नाले में जाता था. जिसे तकरीबन 2 महीने पहले असामाजिक तत्वों की ओर से नाले को अवरुद्ध कर गंदे पानी का निकास स्टेशन रोड पर कर दिया गया.

जिससे स्टेशन पर जाने वाली सवारियों और रोड वाले हनुमान मंदिर पर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करते हुए निकास के अंदर से गुजारना पड़ता है. जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों के कपड़े गंदे हो जाते हैं और सड़क मार्ग पर गंदे पानी के बहने से बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है.

पढ़ें:बांसवाड़ा में कोरोना के 20 नए मामले, स्वस्थ होने के बाद प्रिंसिपल की तबीयत बिगड़ने से मौत

साथ ही इस बारे में पूर्व में भी लोगों ने प्रशासन को लिखित और एसडीएम कैलाश शर्मा को ज्ञापन सौंपा है.जिसमें मौखिक रुप से अवगत कराया गया है. जिसकी आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. जिसके बाद लोगों ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन पर दबाव बनाते हुए गंदे पानी के निकास को पूर्व की भांति नाले में ही डाले जाने की मांग की है. साथ ही इस मार्ग पर रोड लाइट लगवाने की भी मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details