अलवर. जिले की रामगढ़ थाना पुलिस सैनिकों के नाम से OLX पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, 1 ठग को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस ने जुलाई माह में दूसरी बार ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने ठग के पास से 3 लाख 9 हजार 100 रुपए नगद, 7 एंड्रॉयड मोबाइल, 5 एटीएम और 1 पावर बाइक बरामद की है.
ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार कुछ ऐसा है, ठगी करने का तरीका
पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. सैनिकों के नाम और फोटो लगा फर्जी आईडी बनाकर कार, बाइक, मोबाइल के फोटो बिक्री के लिए डाल ग्राहकों से सौदा कर लेते हैं. पहले कुछ रकम कागजी कार्रवाई के नाम पर और फिर सौदे की आधी रकम ऑनलाइन अपने खाते में डलवा लेते हैं. उसके बाद सिम बंद कर सभी संपर्क तोड़ लेते हैं. जिससे दोबारा संपर्क करें तो बात न हो पाए.
पढ़ें-अजमेर: OLX से मोबाइल खरीदना पड़ा भारी, फौजी बनकर ठगा 39 हजार रुपए
कांस्टेबल रामेश्वर सिंह ने बताया कि, बोगस ग्राहक बनाकर ठगी करने वाले गिरोह से संपर्क किया गया. फिर बाइक का सौदा करने के बहाने उनके खाते में 2700 रुपए जमा करवाए गए. जिसके बाद अलवर आईटी सैल की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार करने में दूसरी बार सफलता मिली.