राजस्थान

rajasthan

By

Published : Apr 12, 2021, 10:47 PM IST

ETV Bharat / state

अलवर: रामगढ़ में एसडीएम की अध्यक्षता में कोरोना गाइडलाइन को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई संपन्न

अलवर के रामगढ़ थाना परिसर में एसडीएम की ओर से अधिकारियों की मीटिंग ली गई. इस दौरान अधिकारियों के साथ सीजीएल सदस्य, रामगढ़ बाजार के विभिन्न यूनियन अध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक में एसडीएम ने कोरोना गाइडलाइन को सख्ती से निभाने को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं.

alwar news, rajasthan news, अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज
कोरोना गाइडलाइन को लेकर अधिकारियों की बैठक संपन्न

रामगढ़ (अलवर).रामगढ़ थाना परिसर में एसडीएम कैलाश शर्मा की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. जिसमें समस्त अधिकारी, सीएलजी सदस्य और रामगढ़ बाजार की विभिन्न यूनियन अध्यक्ष और प्रबुद्ध जन मौजूद रहे.

बैठक में एसडीएम कैलाश शर्मा की ओर से दुकानदारों को बताया गया कि कस्बे में बाजार खुलने का समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक का है और 8 बजे तक सभी दुकानदार अपनी दुकान बंद कर अपने घर पहुंच जाएं. अगर 8 बजे बाद यदि कोई दुकान खुली मिली तो पुलिस उस दुकान को 7 दिन के लिए सीज कर देगी और दूसरी बार दुकान खुली मिली तो अगली बार 15 दिन के लिए सीज कर दिया जाएगा.

पढ़ें:अलवर कोतवाली थाने में पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की मीटिंग, कोरोना जागरूकता के लिए किया प्रेरित

इसके साथ ही सभी दुकानदारों और प्रबुद्ध जनों से एसडीएम ने अनुरोध किया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार की जारी गाइडलाइनों की पालना करें और प्रशासन का सहयोग दें. प्रशासन को सख्ती करने के लिए मजबूर ना करें. इसके अलावा राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से चलाई गई चिरंजीवी योजना के बारे में विस्तार से बताया गया. और कहा गया कि यह योजना गरीब और मध्यम वर्गी लोगों के बहुत फायदे की योजना है.

इसके अतिरिक्त एसडीएम ने वहां उपस्थित अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का आमजन में सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए गए. बैठक में थाना अधिकारी रामनिवास मीणा, सरपंच शकुंतला सैनी, पूर्व सरपंच देवेंद्र दत्ता,सहित सीएलजी सदस्य एवं प्रबुद्ध जन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details