बानसूर (अलवर).बानसूर में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर बानसूर पंचायत समिति सभागार में बैठक आयोजित की गई. बानसूर पंचायत समिति सभागार में जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार कार्यवाहक उपखंड अधिकारी रेखा गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें बानसूर तहसील के समस्त ग्राम सेवक अध्यापक और पंचायत प्रसार अधिकारियों ने भाग लिया.
कार्यवाहक उपखंड अधिकारी रेखा गुर्जर ने कोविड टीकाकरण को लेकर सभी ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन का कार्य प्रगति लाने के लिए अध्यापकों को दिशा निर्देश दिए. वहीं बानसूर ब्लाक सीएमएचओ डॉ. मनोज यादव ने सभी अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 60 साल से ऊपर बुजुर्गों का वैक्सीनेशन करने के लिए टीम गठित कर वैक्सीनेशन के कार्य शुरू करवाने की जानकारी दी गई.