राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बैठक, DSP ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - डीएसपी महावीर सिंह शेखावत

अलवर के बानसूर में बुधवार को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ. यह बैठक डीएसपी महावीर सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी सेंटर के संस्था प्रधानों को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तहत कोविड गाइडलाइन नियमों सबंधी जानकारी दी गई.

पुलिस कांस्टेबल परीक्षा बैठक आयोजित, Police constable exam meeting held
पुलिस कांस्टेबल परीक्षा बैठक आयोजित

By

Published : Nov 4, 2020, 5:12 PM IST

बानसूर (अलवर). क्षेत्र में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बानसूर थाने पर डीएसपी महावीर सिंह शेखावत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में सभी सेंटर के संस्था प्रधानों को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तहत कोविड गाइडलाइन नियमों सबंधी जानकारी दी गई. वहीं परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए बानसूर ब्लाक सीएमएचओ डॉ. मनोज यादव को निर्देशित किया गया.

पुलिस कांस्टेबल परीक्षा बैठक आयोजित

बता दें कि 6,7,8 नवंबर को आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए क्षेत्र में 6 सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें कांस्टेबल भर्ती परीक्षा टीसीएल कंपनी की ओर से परिक्षा आयोजित करवाई जाएगी. यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी.

इसके लिए सभी सेंटर को सैनिटाइज करवाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. वहीं सभी सेंटरों पर आइसोलेशन कमरे की व्यवस्था करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इस मौके पर बानसूर थानाधिकारी अवतार सिंह, हरसौरा थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर, सहित पुलिस अधिकारी और टीसीएल कंपनी के पदाधिकारी मौजूद रहे.

बता दें कि कांस्टेबल पुलिस भर्ती के लिए प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. इस परीक्षा को लेकर पुलिस के आला अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं. परीक्षा को लेकर जालसाजी से ठगी करने वाले नटवरलाल जैसे लोगों की भी छानबीन की जा रही है. बानसूर में चल रहे कोचिंग सेंटरों पर भी पुलिस और क्यूआरटी टीम ने जांच पड़ताल की. जिससे कोचिंग सेंटर्स पर हड़कंप मच गया.

पढे़ंःनागौर में पेड़ पर फंदे पर लटके मिले युवक-युवती के शव, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की चर्चा

पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर बाहर के लोगों पर पुलिस निगरानी बनाए हुए है. इस परीक्षा में सभी सेंटरों पर मोबाइल जैमर लगाए जा रहे हैं. हाल ही विराटनगर में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर ठगी करने वाले नटवरलाल को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. ऐसे में पुलिस परीक्षा पारदर्शिता के साथ करवाने के लिए प्रशासन कमर कस चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details