बानसूर (अलवर). क्षेत्र में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बानसूर थाने पर डीएसपी महावीर सिंह शेखावत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में सभी सेंटर के संस्था प्रधानों को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तहत कोविड गाइडलाइन नियमों सबंधी जानकारी दी गई. वहीं परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए बानसूर ब्लाक सीएमएचओ डॉ. मनोज यादव को निर्देशित किया गया.
बता दें कि 6,7,8 नवंबर को आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए क्षेत्र में 6 सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें कांस्टेबल भर्ती परीक्षा टीसीएल कंपनी की ओर से परिक्षा आयोजित करवाई जाएगी. यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी.
इसके लिए सभी सेंटर को सैनिटाइज करवाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. वहीं सभी सेंटरों पर आइसोलेशन कमरे की व्यवस्था करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इस मौके पर बानसूर थानाधिकारी अवतार सिंह, हरसौरा थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर, सहित पुलिस अधिकारी और टीसीएल कंपनी के पदाधिकारी मौजूद रहे.