मुंडावर (अलवर). पंचायत आम चुनाव-2020 को लेकर मुंडावर उपखंड में तैयारियां तेज हो गई है. रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम सुनीता यादव ने मंगलवार को पंचायत समिति के सभाकक्ष में निर्वाचन से संबंधित सभी उपखंडस्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली और चुनावी तैयारियों के संबध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम सुनीता यादव ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि वे पंचायत आम चुनाव से संबंधित सौंपे गए दायित्वों को निर्धारित समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें. निर्वाचन कार्य का बेहतर ढंग से संपादन करे. इस दौरान तीनों ही चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशिक्षण, सामान्य व्यवस्थाओं और चुनाव से संबंधित एक-एक गतिविधि के बारे में चर्चा कर बिंदुवार निर्देश दिए गए.