बहरोड़ (अलवर).दिल्ली जयपुर हाइवे पर बने ग्रांड हीरा रिसोर्ट में रविवार को जिला कलेक्टर आनंदी और एनएचआरसी के सदस्य डॉ. विनोद अग्रवाल ने बैठक की. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही सोमवार को होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर जिला कलेक्टर आनन्दी ने बताया कि सोमवार को नीमराणा पंचायत समिति में 19 ग्राम पंचायतों के चुनाव होने वाले हैं. जिसके लिए आज हमने पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया है. इस बार कोरोना को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
इसके साथ ही प्रचार-प्रसार में भी काफी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. पोलिंग पार्टियों को भी विशेष व्यवस्थाएं करके दी गई हैं. उनके लिए ग्लव्स, सैनिटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्थाएं की गई है. अतिसंवेदनसील पोलिंग बूथ पर अलग से जाब्ता लगाया गया है. साथ ही मोबाइल पार्टी की संख्या बढाई गई है.