राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ NHRM की टीम और जिला कलेक्टर के बीच हुई बैठक - अलवर में बैठक

अलवर के बहरोड़ में रविवार को बहरोड़ एनएचआरएम की टीम और जिला कलेक्टर के बीच बैठक रखी गई. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही सोमवार को होने वाले चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई. जिला कलेक्टर ने कहा कि इस बार कोरोना को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

rajasthan news, alwar news
बहरोड़ NHRM और जिला कलेक्टर ने की कई मुद्दों पर चर्चा

By

Published : Sep 27, 2020, 8:33 PM IST

बहरोड़ (अलवर).दिल्ली जयपुर हाइवे पर बने ग्रांड हीरा रिसोर्ट में रविवार को जिला कलेक्टर आनंदी और एनएचआरसी के सदस्य डॉ. विनोद अग्रवाल ने बैठक की. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही सोमवार को होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर जिला कलेक्टर आनन्दी ने बताया कि सोमवार को नीमराणा पंचायत समिति में 19 ग्राम पंचायतों के चुनाव होने वाले हैं. जिसके लिए आज हमने पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया है. इस बार कोरोना को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

इसके साथ ही प्रचार-प्रसार में भी काफी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. पोलिंग पार्टियों को भी विशेष व्यवस्थाएं करके दी गई हैं. उनके लिए ग्लव्स, सैनिटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्थाएं की गई है. अतिसंवेदनसील पोलिंग बूथ पर अलग से जाब्ता लगाया गया है. साथ ही मोबाइल पार्टी की संख्या बढाई गई है.

पढ़ें-28 सितंबर को होंगे अलवर की दो पंचायत समितियों में चुनाव, तैनात रहेगा पुलिस जाब्ता

जिला कलेक्टर ने बताया कि एनएचआरसी सदस्य डा. विनोद अग्रवाल ने रविवार को सीएमएचओ और सीओ जिला परीषद अलवर के साथ बैठक रखी थी. इस दौरान बहरोड़ उपखण्ड़ अधिकारी संतोष कुमार मीणा, मुंडावर उपखण्ड़ अधिकारी रामसिंह राजावत, बहरोड़ dsp महावीर सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details