राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CORONA पॉजिटिव का मामला आने के बाद बहरोड़ में बैठक, SDM ने नेताओं से की सहयोग की अपील - Corona virus case in Alwar

अलवर के बहरोड़ में कोरोना वायरस को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एक-एक मीटर की दूरी बनाकर बैठे. इस दौरान उपखंड अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के लोगों से कहा कि आप सभी एकजुट होकर लोगों की मदद करें, जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे.

Meeting at Behror regarding Corona virus
कोरोना वायरस को लेकर बहरोड़ में बैठक

By

Published : Mar 31, 2020, 7:24 PM IST

बहरोड़ (अलवर). कस्बे में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला आने के बाद सतर्कता बरती जा रही है. महामारी के जिले में प्रवेश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने जागरुकता बैठक का आयोजन किया. इस दौरान सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उदाहरण देते हुए एक-एक मीटर की दूरी बनाकर बैठक आयोजित की.

बैठक में बताया गया कि कोरोना वायरस से बचने ले लिए सभी लोग अपने-अपने आस-पास के लोगों को समझाएं कि घरों से बाहर नहीं निकलें और इस महामारी से बचाने में सहयोग करें.

यह भी पढ़ें-बहरोड़ में Corona पॉजिटिव मरीज की मां ने खुद निभाई थी सर्वे में ड्यूटी, अब उन जगहों पर 70 टीमें लगाई

इस दौरान उपखंड अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के लोगों से कहा कि आप सभी एकजुट होकर लोगों की मदद करें, जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे. साथ ही निराश्रितों के लिए प्रशासन की ओर से रहने की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने कहा कि आगे से सभी लोगों को राशन किट दी जाएगी, ताकि भीड़ जमा ना हो.

यह भी पढ़ें-जिन देशों में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव, वहां से लौटे अलवर के 100 लोग

इस दौरान कांग्रेसी नेता डॉ. आरसी यादव, भाजपा नेता मोहित यादव, कांग्रेस नेता बस्तीराम, पूर्व चेयरमैन जल सिंह यादव, देशराज खरेरा जिला पार्षद, कमल यादव सहित करीब 24 जनप्रतिनिधि इस बैठक में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details