अलवर. शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते दो क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है. कालाकुआं, हसनखा मेवात के कुछ क्षेत्र और दाउदपुर की आदर्श कॉलोनी में मेडिकल टीम को सर्वे में पता चला कि इन क्षेत्रों में अन्य क्षेत्रों की तुलना में कोरोना संक्रमित मरीजों और आईएलआई संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक है, जिसके चलते प्रशासन की ओर से मेडिकल टीम को डोर टू डोर सर्वे करने के निर्देश दिए गए.
जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में मेडिकल टीम ने किया सर्वे शनिवार को मेडिकल टीम की ओर से 50 से अधिक स्टूडेंट, बीएससी नर्सिंग स्टाफ, एनएमटीसी जीएनएमटीसी और अखेपुरा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की टीमों की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों और सर्दी, खांसी, जुखाम वाले मरीजों की सैंपलिंग कर दवाइयां दी गई.
यह भी पढ़ें:Corona Update: राजस्थान में 6103 नए मामले आए सामने, 115 मौत...कुल आंकड़ा 9,09,521
वहीं, पब्लिक हेल्थ मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अलवर शहर के कुछ क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है. वहीं बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, खांसी, जुखाम के मरीजों में भी इजाफा हुआ है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने 50 मेडिकल स्टूडेंट सहित बीएससी नर्सिंग, एनएमटीसी, जीएनएमटीसी, स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की टीमों को बनाकर कालाकुआ जीरों मोबिलिटी के क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे करने के लिए लगाया है.
इसके साथ ही इन टीमों के की ओर से जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित रोगियों, होम आइसोलेशन और सर्दी, खांसी,जुखाम के लक्षण वाले रोगियों की सैंपलिंग की जा रही है, साथ ही उन्हें दवाइयां भी दी जा रही है.