भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में एक एमबीबीएस डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसमें अपने परिवार के साथ एक डॉक्टर विदेश यात्रा से लौटें, लेकिन बगैर अपनी स्क्रीनिंग करवाए वह अपने हॉस्पिटल में रोजाना मरीजों के देखते थे. लेकिन एसडीएम को इसकी जानकारी लगी और उन्होंने तुरंत हॉस्पिटल में बीसीएमओ सहित मेडिकल टीम को रवाना किया. जिसके बाद डॉक्टर की स्क्रीनिंग कर उन्हें होम आइसोलेशन पर रखवाया है. वहीं कुछ दिनों के लिए हॉस्पिटल को भी बंद करवा दिया गया है.
लेकिन शनिवार को तिजारा एसडीएम खेमाराम यादव को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने तुरंत हॉस्पिटल में बीसीएमओ सहित मेडिकल टीम को रवाना किया. टीम ने डॉक्टर राकेश सोनी की स्क्रीनिंग कर उन्हें होम आइसोलेशन पर रखवाया है. साथ ही कुछ दिनों के लिए उनके हॉस्पिटल को भी बंद करवा दिया गया है. वहीं डॉक्टरों ने इस दौरान हॉस्पिटल आए मरीजों की भी रिपोर्ट ली है.