खेरली(अलवर). कस्बे के राजकीय रैफरल अस्पताल में गुरुवार को सीएमएचओ अलवर के निर्देश पर क्वारंटाइन से लौटे चिकित्साकों और नर्सिंगकर्मियों की काउंसलिंग की गई. इस काउंसलिंग में अलवर अस्पताल से आए मनोरोग विशेषज्ञ डॉ शिशुपाल सिंह ने सभी चिकित्साकों और नर्सिंगकर्मियों को कोरोना महामारी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कोरोना से भयभीत न होकर निर्भयता पूर्वक अपना कत्र्तव्य निभाने की सलाह दी. वहीं अस्पताल में आने वाले मरीजों की हौसला अफजाई करते हुऐ उनका ईलाज करने के लिए भी कहा.
इस अवसर पर खंड मुय ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ जितेन्द्र बुन्देल, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ भागचंद शर्मा, चिकित्सक डॉ बच्चू सिंह गुर्जर, डॉ हरगोविंद मीना, डॉ एम खान, नर्सिेंगकर्मी उदयचंद मीना, यशवंत सैनी, सोहनलाल सैनी, धन्नालाल रावत, अर्चना, बबली मीना व अमीता सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे.