रामगढ़ (अलवर). राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. पुण्यतिथि के अवसर पर भामाशाह और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सात लाख रुपए के मेडिकल उपकरण और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेट किए हैं. कोरोना महामारी के दौर में अधिकतर मरीजों की मौतें ऑक्सीजन की कमी से हो रही है.
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रामगढ़ सीएचसी को दिए गए 7 लाख रुपए के मेडिकल उपकरण इस मौके पर जुबेर खां ने बताया कि कोरोना महामारी में राज्य सरकार और मेडिकल डिपार्टमेंट युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं. मुझे रामगढ़ क्षेत्र की जनता ने तीन बार विधायक चुना है और मैं जनता का सेवक हूं. ऐसे में मेरा जनता का सेवक होने के नाते फर्ज बनता है कि मैं जनता की सेवा करूं. इसके लिए मैं अपने स्तर पर और भामाशाह के सहयोग से रामगढ़ क्षेत्र की सीएचसी और पीएचसी पर किसी तरह की कमी नहीं आने दूंगा. किसी भी चीज की आवश्यकता होगी हम उपलब्ध कराएंगे.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में 11.5 लाख डोज की बर्बादी का जिम्मेदार कौन - शेखावत
रामगढ़ की कई महीनों से सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है. इसके बारे में जुबेर खान से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि रामगढ़ नगरपालिका के लिए खैरथल किशनगढ़ ईओ को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है और राज्य सरकार की तरफ से रामगढ़ की सफाई व्यवस्था एवं सैनिटाइजेशन के लिए 10 लाख रुपए का बजट आवंटित कर दिया है. एसडीओ को रामगढ़ की सफाई व्यवस्था सुचारू कराने के निर्देश दिए गए हैं.
विधायक सुरेश मोदी ने की एंबुलेंस देने की घोषणा
सीकर जिले के नीमकाथाना में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर विधायक सुरेश मोदी ने अपने विधायक कोटे से 2 एंबुलेंस देने की घोषणा की है. नीमकाथाना ब्लॉक में एक और पाटन ब्लॉक में एक एम्बुलेंस देने की घोषणा की गई है. साथ ही इंदिरा रसोई में जरूरतमंदों को दोनों वक्त का खाना, दवाई किट वितरण किए गए हैं. विधायक मोदी ने कहा कि करोना को मध्य नजर रखते हुए नीमकाथाना कस्बा काफी बड़ा है, एंबुलेंस मिलने से यहां पर मरीजों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी.