रामगढ़ (अलवर).रामगढ़ में भी अब कोरोना वायरस को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे है. जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ा अकबरपुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलकड़ी के चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व टीमों का गठन किया जा रहा है. ये टीमें कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेने के लिए गठित की गई है. इन टीमों ने अब तक 8 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा है.
बता दें की टीमों के सदस्यों को पीपीई किट, दस्ताने, सैनिटाइजर, साबुन चश्मे सहित अन्य कई सुरक्षात्मक सामग्री विभाग की तरफ से उपलब्ध कराई गई है. इसी के साथ संदिग्ध व्यक्ति का सैंपल लेने से पहले मेडिकल टीम पूर्ण रूप से सुरक्षा के सभी उपाय अपना कर और विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सैंपल ले रहे है.
ये पढ़ें-अलवर: देहज के लोभ में हैवान पति ने पत्नी को जहर देकर उतारा मौत के घाट