किशनगढ़बास (अलवर).कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए चिकित्सा विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार है. इस कड़ी में विभाग ने क्षेत्र में विदेश यात्रा से लौटकर आए 20 संदिग्ध लोगों के घर जाकर उन्हें होम आईसोलेट कर अपनी निगरानी में रखा हुआ है.
टीम समय-समय पर घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है. ब्लॉक सीएमएचओ विवेक भारती ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में कोरोना वायरस के 20 संदिग्ध व्यक्ति हैं. जिनमें से ग्राम इस्माईलपुर निवासी एक युवक विजय कुमार जो दुबई और कतर से 8 मार्च को ग्राम इस्माईलपुर आया था. विजय कुमार गुजरात के अहमदाबाद में भी गया था. जिसके गले में खांसी की तकलीफ होने पर खैरथल के राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टर राजेश लालवानी के पास इलाज के लिए पहुंचा तो डॉ. राजेश लालवानी द्वारा उसे अलवर अस्पताल में रेफर कर दिया.