राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में फंसे अलवर के छात्रों को लाया गया वापस, क्वॉरेंटाइन सेंटर में किया गया मेडिकल चेकअप - kishangarhbas news

अलवर के कई छात्र कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते कोटा में फंसे थे, जिन्हें वापस लाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोटा कई बसे भेजी गई थी. जिसके जरिए 160 छात्रों को वापस लाया गया.

कोरोना खबर,  Alwar news
160 छात्रों को लाया गया वापस

By

Published : Apr 26, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 1:18 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर).जिले के कई छात्र लॉकडाउन के चलते अपने घर वापस नहीं आ पा रहे थे. जिन्हें वापस लाने के लिए प्रशासन की ओर से कोटा कई बसें भेजी गई. जिसके जरिए 160 छात्रों को अलवर वापस लाया गया. जिनका क्वॉरेंटाइन सेंटर में 10 घंटे तक मेडिकल चेकअप किया गया.

160 छात्रों को लाया गया वापस

पढ़ेंः श्रम मंत्री टीकाराम जूली की ईटीवी भारत से खास बातचीत, कहा- सरकार प्रत्येक व्यक्ति के हित में कर रही काम

वहीं छात्रों को उनके गांव पहुंचाया दिया गया. इस दौरान वापस आए छात्रों ने बताया कि कोटा से लाए गए 160 छात्रों में से 11 छात्र किशनगढ़बास क्षेत्र के है. वहीं उन्हें चिकित्सा विभाग ने होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details