किशनगढ़बास (अलवर).जिले के कई छात्र लॉकडाउन के चलते अपने घर वापस नहीं आ पा रहे थे. जिन्हें वापस लाने के लिए प्रशासन की ओर से कोटा कई बसें भेजी गई. जिसके जरिए 160 छात्रों को अलवर वापस लाया गया. जिनका क्वॉरेंटाइन सेंटर में 10 घंटे तक मेडिकल चेकअप किया गया.
कोटा में फंसे अलवर के छात्रों को लाया गया वापस, क्वॉरेंटाइन सेंटर में किया गया मेडिकल चेकअप - kishangarhbas news
अलवर के कई छात्र कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते कोटा में फंसे थे, जिन्हें वापस लाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोटा कई बसे भेजी गई थी. जिसके जरिए 160 छात्रों को वापस लाया गया.
160 छात्रों को लाया गया वापस
वहीं छात्रों को उनके गांव पहुंचाया दिया गया. इस दौरान वापस आए छात्रों ने बताया कि कोटा से लाए गए 160 छात्रों में से 11 छात्र किशनगढ़बास क्षेत्र के है. वहीं उन्हें चिकित्सा विभाग ने होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है.
Last Updated : Apr 26, 2020, 1:18 PM IST