भिवाड़ी (अलवर). चोपानकी थाना क्षेत्र के एक गांव में मौलवी पर एक बालिका के साथ दुष्कर्म करने मामला थाने में दर्ज कराया गया है. आरोप है कि मौलवी ने बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसे कुएं में धकेल दिया.
पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि महिला थाने में दर्ज मामले में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि हरियाणा के रहने वाले एक मौलवी ने उनकी 14 वर्षीय बच्ची को बुलाया और अज्ञात स्थान पर साथ ले गया, जहां मासूम के साथ 25 वर्षीय मौलवी ने पहले दुष्कर्म किया और उसके बाद कुएं में धकेल दिया. लेकिन, देर तक जब उनकी बच्ची घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने अपने स्तर पर ही तलाशना शुरू किया और करीब देर रात 3 बजे परिजनों को कुएं में पड़ी होने की जानकारी मिली.