अलवर. युवा ब्राह्मण सभा परिवार और ओरिएंटल एंडोमेंट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना संक्रमण से अलवर में प्रभावित जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराए जाने वाले निशुल्क भोजन व्यवस्था आदी की व्यवस्थाओं का मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति जेपी यादव ने अवलोकन किया. जिसमें कुलपति की ओर से खाने की गुणवत्ता को जांचा और भोजन को बनाने और रोगियों तक भेजने की पूरी व्यवस्था को देखा गया.
मां अन्नपूर्णा रसोई की ओर से प्रतिदिन सुबह और शाम को करीब 400 भोजन के पैकेट का निशुल्क घर-घर, सरकारी और निजी चिकित्सालयों में वितरण किया जा रहा है. यह कार्यक्रम कोरोनकाल में 13 दिनों से निरंतर जारी है. इसके अलावा समिति की ओर से जारी किए गए नंबरों पर फोन आने पर जरूरतमंद लोगों को मांगे गए स्थान पर भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जाते हैं.