अलवर.राजर्षि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह (Matsya University Convocation) 28 मार्च को अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में होगा. इसमें राज्यपाल मुख्य अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम के दौरान 37 हजार 382 छात्रों को डिग्रियां दी जाएगी. साथ ही सभी विषयों में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल, चांसलर मेडल सहित कई अन्य उपाधियां भी दी जाएंगी. कोरोना के चलते दो साल से ऑनलाइन दीक्षांत समारोह का आयोजन हो रहा था, लेकिन इस साल ऑफलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र भी शामिल होंगे.
34 में से 29 मेडल छात्राओं को: समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री सहित कई कैबिनेट मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे. कुलपति जेपी यादव ने बताया कि दोपहर 12 बजे कार्यक्रम शुरू होगा और दोपहर 2 बजे तक चलेगा. सभी परीक्षाओं में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे. इसमें बीए, बीएससी, बीकॉम शामिल हैं. इसके अलावा चार रजत पदक और एक चांसलर मेडल भी दिया जाएगा. इस बार चांसलर मेडल केवल कॉमर्स विषय के छात्रों को दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुल 34 मेडल दिए जाएंगे, जिनमें 29 छात्राओं को दिया जाएगा. ऐसे में साफ है कि छात्राओं ने अलवर में बाजी मारी है. बीते साल भी छात्राओं को सबसे ज्यादा मेडल मिले थे.