बहरोड (अलवर). नीमराणा के रीको औद्योगिक क्षेत्र में बनी हेवल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी की एक फैक्ट्री में बुधवार रात तकरीबन नौ बजे भीषण आग (Massive fire in Havells Company at behrod) लग गई. तेज लपटों से आसपास अफरातफरी मच गई. जानकारी लगते ही नीमराणा बहरोड से 6 दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुका है और आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी जुटा रहा है.
फैक्ट्री में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही हैं. भीषण आग को देखते हुए प्रशासन की ओर से कोटपूतली, भिवाड़ी, खैरथल बावल हरियाणा से दमकल वाहन भी मंगाए गए हैं. इसके साथ ही आग लगने की जानकारी पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है. पुलिस प्रशासन लोगों से दूर रहने की अपील कर रहा है. आग से करोड़ों रुपये के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. आग से फिलहाल कोई जनहानि की सूचना अभी तक सामने नहीं आई है.