अलवर.सबसे भीड़भाड़ वाले बाजार चूड़ी मार्केट की एक दुकान में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, अभी आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन लगातार आग पर पानी डालने का काम चल रहा है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम शहर विधायक संजय शर्मा और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, शहर विधायक संजय शर्मा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. अलवर के चूड़ी मार्केट में हर साल दिवाली के मौके पर आग लगती है. बीते साल साड़ी की दुकान में भीषण आग लगी थी. देखते ही देखते 10 से 15 दुकानें जलकर राख हो गई थी. 3 दिनों तक दुकानों में आग सुलगती रही. ऐसे में प्रशासन की लापरवाही का मामला भी सामने आया. इसलिए इस साल प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है.