राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मार्बल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया... - Rajasthan hindi news

अलवर जिले के औधोगिक क्षेत्र की मार्बल सेरोमिक्स कप प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री कि चिमनी में रविवार सुबह भीषण आग लग (Massive fire broke out in marble factory) गई. दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

Massive fire broke out in marble factory
फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : May 15, 2022, 4:26 PM IST

अलवर. जिले के औधोगिक क्षेत्र की मार्बल सेरोमिक्स कप प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री कि चिमनी में रविवार सुबह आग लग (Massive fire broke out in marble factory) गई. दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो फैक्ट्री में बढ़ी घटना हो सकती थी.

औधोगिक क्षेत्र एमआईए में स्थित फैक्टरी मार्बल सेरोमिक्स प्लाट नम्बर ए322 ए में अज्ञात कारणों के चलते चिमनी में आग लग गई. जिसकी सूचना फैक्टरी गार्ड की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. सूचना पर अलवर नगर परिषद से 2 दमकल व एक औधोगिक क्षेत्र एमआईए सहित 3 दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. आग इतनी भीषण थी कि आग बुझाने में फौम कैमिकल का उपयोग लिया गया. यह फैक्ट्री हस्तकला घरेलू उपयोगी कप प्लेट क्रांकरी का सामान बनाती है. वहीं, आए दिन आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए फैक्ट्री के मालिकों ने दमकल गाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग की.

अमित मीणा, अग्निशमन अधिकारी

पढ़े: बॉयलर के लिए कोक कोयला बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जानें पूरा मामला....

घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी अमित मीणा ने बताया की रविवार सुबह 7 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. जिसपर मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया है. यह फैक्ट्री बगैर फायर सेफ्टी एनओसी के चल रही है या नहीं, इसकी जांच की जा रही हैं. हमने रीको विभाग के अधिकारियों को बगैर फायर सेफ्टी एनओसी वाली फैक्ट्रियों कि लिस्ट कार्यवाही करने के लिए भेज दी है और इस फैक्ट्री की भी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details