अलवर. जिले के औधोगिक क्षेत्र की मार्बल सेरोमिक्स कप प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री कि चिमनी में रविवार सुबह आग लग (Massive fire broke out in marble factory) गई. दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो फैक्ट्री में बढ़ी घटना हो सकती थी.
औधोगिक क्षेत्र एमआईए में स्थित फैक्टरी मार्बल सेरोमिक्स प्लाट नम्बर ए322 ए में अज्ञात कारणों के चलते चिमनी में आग लग गई. जिसकी सूचना फैक्टरी गार्ड की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. सूचना पर अलवर नगर परिषद से 2 दमकल व एक औधोगिक क्षेत्र एमआईए सहित 3 दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. आग इतनी भीषण थी कि आग बुझाने में फौम कैमिकल का उपयोग लिया गया. यह फैक्ट्री हस्तकला घरेलू उपयोगी कप प्लेट क्रांकरी का सामान बनाती है. वहीं, आए दिन आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए फैक्ट्री के मालिकों ने दमकल गाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग की.