राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवउठनी एकादशी पर प्रदेशभर में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोदित, फिजूलखर्ची रोकने का दिया संदेश - Jaipur Rural MP Rajyavardhan Rathore,

जयपुर में देवउठनी एकादशी पर कई जगहों पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें कई जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. वहीं सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन देकर लोगों ने फिजूलखर्ची रोकने का संदेश दिया.

Mass wedding, jaipur news, देवउठनी एकादशी, सतीश पूनिया

By

Published : Nov 8, 2019, 9:48 PM IST

जयपुर. हरमाड़ा इलाके के नींदड़ में स्थित ग्रीन सिटी में देवउठनी एकादशी पर क्षत्रिय कुमावत समाज ने पहली बार सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुमावत समाज के 16 जोड़े परिणय सूत्र में शुक्रवार को बंधे.

जयपुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन

इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 16 दूल्हों ने एक साथ तोरण मारा. वहीं गाजे-बाजे के साथ बाकायदा बारात में बाराती भी झूमते गाते नजर आए. विवाह सम्मेलन में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. आयोजनकर्ताओं ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसे आयोजन होने पर शादी विवाह में होने वाली फिजूलखर्ची पर भी रोक लगती है.

यह भी पढ़ें. निकाय चुनाव 2019: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

इस तरह के सामूहिक सम्मेलन गरीब मध्यम परिवार के लोगों के लिए समय-समय पर होने चाहिए. वहीं समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन राठौड़, चौमू विधायक रामलाल शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती के तत्वाधान में तीसरे सर्व जाति विवाह सम्मेलन का आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती के तत्वाधान में सर्व जाति विवाह सम्मेलन में सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ. शुक्रवार को सेवा भारती के तत्वधान में जयपुर रोड पर बने आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में सर्व जाति विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें सात अलग-अलग स्थानों से शामिल हुए 10 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की.

अलवर में 39 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

आरएसएस के प्रचार प्रमुख परमानंद शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती इकाई द्वारा द्वारा हर साल इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस साल भी 10 जोड़ों का सेवा भारती ने विवाह करवाया है. जिसमें दो जोड़े अनाथ हैं. उनका रजिस्ट्रेशन सहित सभी खर्च सेवा भारती वहन कर रही है. परमानन्द शर्मा ने बताया कि प्लास्टिक मुक्ति का संदेश देने के लिए इस आयोजन में किसी भी तरह के कोई सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया है.

राजगढ़ में सैनी समाज के सामूहिक विवाह में 39 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

अलवर के राजगढ़ में सैनी समाज सामूहिक विवाह और समाज उत्थान समिति राजगढ़ की ओर से 11 वां अखिल भारतीय सैनी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ. इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 39 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. वहीं वर-वधू को आशीर्वाद देने पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, श्रम मंत्री टीकाराम जूली, राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा, विवाह स्थल पर पहुंचे.

यह भी पढे़ं. अयोध्या राम मंदिर मसले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार, जयपुर राजपरिवार ने साधी चुप्पी

मकराना में सर्व हिन्दू समाज के 25 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे

नागौर के मकराना मंगलाना सड़क मार्ग स्थित गणपति गार्डन में भारत विकास परिषद मकराना की ओर से शुक्रवार को सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजिन हुआ. जिसमें सर्व हिन्दू समाज के 25 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे.

इस विवाह समारोह में सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने सहयोग किया. भारत विकास परिषद ने दुल्हा और दुल्हन के परिवार वालों से 3 हजार 100 रूपये की राशि ली. जबकि जोड़ों को 80-80 हजार रूपये का घरेलू उपयोग का सामान और 51 बर्तन उपहार स्वरूप दिया गया. विवाह का कार्यक्रम दुल्हों की बिन्दौली निकाले जाने के साथ ही प्रारंभ हुआ. दुल्हों की बिन्दौली हाजरा पार्क से प्रारंभ हुई. जो विभिन्न मार्गों से होकर विवाह स्थल गणपति गार्डन पहुंची. जहां पर तौरण सहित अन्य विवाह की रस्में संपन्न हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details