बहरोड़ (अलवर). दिल्ली जयपुर हाईवे पर शाहजहांपुर क्षेत्र के दो सौ फुट रोड पर मंगलवार देर रात को कार में अचानक से आग लग गई. जिसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया. कार में सवार दो लोगों ने जैसे- तैसे कार से कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. और आग ने कार को पूरी तरह से अपने आगोस में ले लिया.
बहरोड़ में आग लगने से धू-धूकर कर जली मारुति गाड़ी, लोगों ने बचाई जान पढ़े.वॉर मेमोरियल में पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, स्वर्णिम मशाल किया प्रज्जवलित
जिसके बाद कार पूरी तरह कार जलकर राख हो गई. मौके पर मौजूद जाट बहरोड़ निवासी गोर्धन ने बताया कि वें देर रात को शाहजहांपुर के दो सौ फुट रोड से होते हुए सानोली अपने गाँव जा रहे थें तभी अचानक से कार में तेज धमाका हुआ और कार में आग लग गई. बता दें कि धमाके के साथ आग और तेज हो गई.
जिसके बाद समय रहते हुए कार में सवार दोनों लोगों ने कूद कर जान बचा लिया. वर्ना नही तो और बड़ा हादसा हो जाता. इसके बाद दमकल और पुलिस को सूचना दी गई तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाख हो गई. हालांकि इससे 20 दिन पहले भी इसी रोड पर केन्ट्रा गाड़ी में भी अज्ञात कारणों से आग लगी थी.