भिवाड़ी (अलवर): पुलिस जिला मुख्यालय के फूलबाग थाना क्षेत्र में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि लाठी-डंडों से मारपीट के बाद विवाहिता की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत फुलबाग थानाधिकारी के मुताबिक मेवात जिले के तेड गांव के रहने वाले उम्मेद सिंह ने भिवाड़ी महिला थाने में मामला दर्ज कराया कि उसकी बेटी निकाह करीब 5 साल पहले भिवाड़ी क्षेत्र के मुंडाना गांव निवासी निसार के साथ हुआ था. आरोप लगाया कि निकाह के बाद से ही उनकी बेटी को उसके पति, सास, जेठ, देवर और ननद दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. पिछले 5 साल से लगातार वे पीड़िता को प्रताड़ित करते आ रहे थे. साथ ही जान से मारने की भी धमकी देते थे.
लाठी-डंडों से मारपीट कर हत्या का आरोप
इस पर समाज के पंच पटेलों ने समझाइश कर मामला शांत कराया था. लेकिन ससुराल वालों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 22 अक्टूबर की रात को उसकी बेटी नाजरीन की लाठी-डंडों से मारपीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने भादस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फूलबाग थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि मुंडाना गांव में एक महिला की हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ शुरू की. डेड बॉडी की भिवाड़ी के मोर्चरी में भेजवाया गया. जहां मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें:बीकानेर: 4 दिन में तीसरी बार चली गोली, एक व्यक्ति की मौत
मृतका के पिता का आरोप है कि उन्हें सुबह 8 बजे फ़ोन पर सूचना दी गई कि बेटी को चोट लग गई है. सूचना मिलते ही में चार पांच व्यक्तियों के साथ वे यहां पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी का मर्डर कर दिया गया है. मृतका के शरीर पर कई जगह गहरे चोट के निशान थे. मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 5 महीने की गर्ववती थी और उसके दो बच्चे भी हैं.