राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया पति और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप - दहेज हत्या की धाराओं में मामला दर्ज

अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के खोहरा मलावली गांव में एक विवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पति और उसके परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

Married Woman committed suicide in Alwar
विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया पति और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप

By

Published : Apr 1, 2023, 4:58 PM IST

अलवर. जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र गांव खोहरा मलावली में एक विवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला को परिजनों ने अचेत अवस्था में राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

परिजनों ने मामले की सूचना लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थिति में करवाया. गांव के सरपंच प्रशांत यादव के अनुसार मृतका का नाम पिंकी जाटव है, जो चौमा की है. इसकी शादी 12 वर्ष पहले खोहरा मलावली के कृष्ण कुमार से हुई थी. आरोप है कि पेशे से ड्राइवर कृष्ण के एक अन्य महिला से अवैध संबंध हैं. आरोप है कि कृष्ण कुमार और उसके घरवालों द्वारा पिंकी जाटव को लगातार टॉर्चर किया जा रहा था. पिंकी ने कई बार अपने पति कृष्ण को समझाया, लेकिन वो नहीं माना. उसके बाद पति कृष्ण कुमार ने उसको धमकी दी थी कि उसने अन्य महिला से कोर्ट में शादी कर ली है. इसके बाद बदले हालातों में विवाहिता ने आत्महत्या कर ली.

पढ़ेंःSuicide in Alwar: पति ने दिया तीन तलाक, 20 साल की विवाहिता ने की आत्महत्या

मृतक महिला पिंकी जाटव के पांच बच्चे हैं. जिनमें चार लड़की और एक लड़का है. पिंकी जाटव के भाई विनोद कुमार ने आरोप लगाया कि जीजा कृष्ण कुमार के किसी महिला से अवैध संबंध होने के चलते पिंकी के साथ जीजा और उसका पूरा परिवार उसको टॉर्चर किया करता था. परिजनों ने पति, ससुर, सास व अन्य लोगों के खिलाफ मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने मानसिक रूप से परेशान करने, मारपीट करने व दहेज हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ेंःDholpur suicide case: विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, मामला दर्ज

परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही सास ससुर व ससुराल पक्ष के लोग पिंकी के साथ मारपीट करने लगे व उसे प्रताड़ित करते थे. जिसके चलते परेशान होकर पिंकी अपने मायके में आकर रहने लगी. सभी आरोपी फरार हैं, तो वहीं मेडिकल बोर्ड से पिंकी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पिंकी के बच्चों को उसके पति ने लेने से मना कर दिया, ऐसे में सभी बच्चे पिंकी के माता-पिता के पास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details