अलवर. जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र गांव खोहरा मलावली में एक विवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला को परिजनों ने अचेत अवस्था में राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
परिजनों ने मामले की सूचना लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थिति में करवाया. गांव के सरपंच प्रशांत यादव के अनुसार मृतका का नाम पिंकी जाटव है, जो चौमा की है. इसकी शादी 12 वर्ष पहले खोहरा मलावली के कृष्ण कुमार से हुई थी. आरोप है कि पेशे से ड्राइवर कृष्ण के एक अन्य महिला से अवैध संबंध हैं. आरोप है कि कृष्ण कुमार और उसके घरवालों द्वारा पिंकी जाटव को लगातार टॉर्चर किया जा रहा था. पिंकी ने कई बार अपने पति कृष्ण को समझाया, लेकिन वो नहीं माना. उसके बाद पति कृष्ण कुमार ने उसको धमकी दी थी कि उसने अन्य महिला से कोर्ट में शादी कर ली है. इसके बाद बदले हालातों में विवाहिता ने आत्महत्या कर ली.
पढ़ेंःSuicide in Alwar: पति ने दिया तीन तलाक, 20 साल की विवाहिता ने की आत्महत्या