अलवर.लंबे समय बाद अलवर पूर्व राजघराने में शहनाई बज रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व अलवर पूर्व राजघराने के महाराज जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी का मौका है. शहर के फूल बाग पैलेस में शादी समारोह चल रहा है. मंगलवार को मेहंदी व हल्दी कार्यक्रम हुआ. इस दौरान बूंदी पूर्व रियासत के महाराज वंशवर्धन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी.
जितेंद्र सिंह की बेटी मानविका की बुधवार को शादी है. इसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही है. मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है. फूल बाग पैलेस में मेहंदी, हल्दी व चाक सहित शादी की रस्में चल रही हैं. इसमें चुनिंदा लोगों को बुलाया गया है. शादी समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित देश के प्रमुख लोगों के शामिल होने की संभावना है. मुख्य कार्यक्रम बुधवार को एक होटल में होगा.
पढ़ें:French Couple Remarriage : फ्रेंच दंपती ने जोधपुर में हिंदू परंपरा से की शादी, लिए सात फेरे