राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: खेरली और कठूमर में मैरिज होम का किया गया निरीक्षण - खेरली कस्बे में कोरोना केस

अलवर जिले के खेरली कस्बे में विकास अधिकारी, तहसीलदार, सीवीईओ और ईओ के नेतृत्व में कार्रवाई कर मैरीज हॉल का निरक्षण किया गया. जिसमें सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई. साथ ही सभी मैरिज होम में 50 से कम ही लोग मिले.

rajasthan latest news,  alwar latest news
खेरली और कठूमर में मैरिज होम का किया गया निरीक्षण

By

Published : May 3, 2021, 6:49 PM IST

खेरली (अलवर). जिले के खेरली कस्बे में विकास अधिकारी, तहसीलदार, सीवीईओ और ईओ के नेतृत्व में कार्रवाई कर मैरीज हॉल का निरक्षण किया गया. जानकारी के अनुसार कस्बे के तीन मैरीज होम का विकास अधिकारी समय सिंह मीणा, तहसीलदार गिरधर लाल मीणा, सीवीईओ योगेंद्र कुशवाहा, और नगर पालिका इओ किंगपाल सिंह की ओर से कार्रवाई की गई. जिसमें सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई.

वहीं विकास अधिकारी समय सिंह मीणा ने बताया कि खेरली सहित कठूमर क्षेत्र में मैरीज होमों का निरक्षण किया गया. जिसमें कठूमर के चार और खेरली के तीन मैरीज होमों का निरक्षण किया गया. जिसमें सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई.

पढ़ें:कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना पर एसडीएम ने सीज की दुकानें

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी मैरीज होमों में सभी व्यवस्थाएं कोरोना गाइलाइन के हिसाब से पाई गई. इसके अलावा सभी मैरीज होमों में 50 से कम ही लोग मिले. उन्होंने बताया कि जगदम्बा पैलेस के सामने स्थित धर्मशाला की सूचना मिली. जिसपर उसमें भी चेकिंग की गई, लेकिन 4 लोग ही पाए गए. इस मौके पर एसआई रामभरोसी मीणा, जीतेस सैनी, रामराज सैनी सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे.

वैक्सीनेशन की लाइनों में नजर आ रहे हैं युवा, साइट खुलते के साथ ही बंद हो जाता है रजिस्ट्रेशन

सरकार की तरफ से 1 मई से 18 साल से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इस दौरान 18 साल से 30 साल तक के युवा वैक्सीन की लाइन में लगते नजर आ रहे हैं. सुबह से ही सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार लग जाती है. शाम तक यह सिलसिला जारी रहता है. इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. ऑनलाइन साइट खोलने के साथ ही रजिस्ट्रेशन फुल हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details