अलवर.जिले में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 25 हजार 427 हो गई है. शुक्रवार को अलवर में 172 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिले में संक्रमण दर 13.36 फीसदी की दर से फैल रही है. अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
अलवर में दो दिन बंद रहेगा बाजार लगातार बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए बीते दिनों प्रशासन ने अलवर के बाजार सप्ताह में 2 दिन बंद रखने का फैसला लिया है. साथ ही व्यापारियों की सहमति के बाद शनिवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया.
ऐसे में अलवर के बाजार शनिवार को भी बंद रहेंगे. बता दें कि शादियों के सीजन में सरकार के इस फैसले से लोगों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है क्योंकि शादियों का सीजन चल रहा है. लोगों को जरूरत की चीजों के लिए परेशान होना पड़ सकता है. इसके अलावा जिले में बंद के दौरान शराब की दुकानें खुली रहेंगी. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया शराब की दुकानें और बाहर खुले रहेंगे लेकिन रात को 7 बजे वाला कर्फ्यू टाइम सभी पर लागू होगा.
पढ़ें:'गहलोत की बकरा मंडी में खरीददार भी कांग्रेस और बिकने वाले भी कांग्रेस समर्थित'
जिला कलेक्टर ने कहा कि लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. साथ ही जिले में धारा 144 लगी हुई है लेकिन विवाह समारोह को इनमें छूट रहेगी. साथ ही विवाह समारोह के दौरान डीजे भी बज सकेगा. प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को सावधान करने का काम किया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क पहनने सैनिटाइजर का उपयोग करने सहित अन्य जरूरी गाइडलाइन के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. इस दौरान शादी समारोह पर नजर रखने के लिए चार जांच दल बनाए गए हैं जो लगातार विवाह समारोह पर नजर रख रहे हैं.