अलवर. सब्जी मंडी में लगातार लोगों की बढ़ रही भीड़ से कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा था. जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. हालांकि कुछ दिनों से नए संक्रमित मरीजों की संख्या में खासी कमी आई है, लेकिन मंडियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अलवर शहर के घंटाघर सब्जी मंडी को बंद कर दिया. मंडियों में बढ़ने वाली भीड़ की वीडियो और फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे.
जिला कलेक्टर ने 1 जून से मंडी खोलने के दिए निर्देश इस सब्जी मंडी के बंद होने से हजार लोगों को खासी परेशानी हुई, क्योंकि अलवर शहर के लोग छोटी सब्जी मंडी से ही सब्जी खरीदते हैं. साथ ही सब्जी मंडी बंद होने से बड़ी संख्या में लोग भी बेरोजगार हुए. लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए मंडी समिति ने बुधवार को जिला प्रशासन से मुलाकात करके अपनी समस्या रखी.
पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर से जोधपुर को बचाने के लिए प्रशासन की 3P प्लानिंग
समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि इस सब्जी मंडी के बंद होने से लोग खासे परेशान हैं. समिति के लोगों की समस्या को सुनने के बाद जिला प्रशासन ने आगामी एक जून से मंडी खोलने का फैसला लिया है. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की बात कही गई है. इसके अलावा प्रशासन की सबसे बड़ी सब्जी मंडी के बाहर लगने वाली दुकानों को भी छूट दी गई है.
मंडी समिति के पदाधिकारी पप्पू सैनी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से मंडी समिति की सभी मांगें मान ली गई हैं. प्रशासन के इस फैसले से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि मंडी से हजारों लोगों का व्यवसाय जुड़ा हुआ है. मंडी में दुकानदारों के अलावा पल्लेदार व रेहड़ी पटरी दुकानदार सहित सैकड़ों लोग काम करते हैं. समिति की तरफ से दुकानदारों को भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ कामकाज करने की अपील की गई है. जिससे कोरोना संक्रमण न फैल सके.