बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम कोहराणा गांव में सोमवार देर रात को कोहराना गांव के युवक अनिल को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. जिससे अनिल गंभीर घायल गो गया. बता दें कि गोली चलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया. जिसके बाद घायल अनिल को बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार रात 9 बजे के करीब अनिल कुमार यादव उम्र 27 साल गांव और हरियाणा सीमा के पास शराब ठेके के पास गंभीर अवस्था में घायल पड़ा हुआ था. जिसको देखकर ग्रामीणों ने घायल को बहरोड़ के एक निजी अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद हालात गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया.