अलवर.सदर थाना पुलिस ने पत्नी की हत्या करने के मामले में पति को गिरफ्तार किया है. दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने पर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. लंबे समय से पति फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि आरोपी पहले भी पति के साथ कई बार मारपीट कर चुका था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति कैलाश जाटव घाटला का रहने वाला है. उसने जीरो फाइनेंस पर अपने नाम से बाइक लेकर अपने मित्र टिंकू को दी थी. लेकिन टिंकू ने फाइनेंस की किस्त नहीं भरी. इसके बाद उसने अपने दोस्त टिंकू से बाइक वापस ले ली. बाद में बाइक की पहली किस्त कैलाश ने बकरी बेचकर भर दी. लेकिन जब दूसरी किस्त का नंबर आया, तो आरोपी कैलाश ने अपनी पत्नी सुदेश देवी को उसके पीहर खुदनपूरी बाइक की किस्त का पैसा लेने को भेजा. सुदेश के मायके वालों ने पैसे देने से मना कर दिया. इस पर कैलाश ने अपनी सुदेश देवी के साथ मारपीट कर उसको जहरीला पदार्थ पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.