भिवाड़ी (अलवर).क्षेत्र के यूआईटी थाना क्षेत्र सांथलका गांव में एक किराए के कमरे में गत रात बिहार निवासी एक व्यक्ति का शव रक्त रंजित मिला. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.
प्रथम दृष्टया, यह प्रकरण प्रेम प्रसंग का लग रहा था. मामले को लेकर भिवाड़ी के यूआईटी थाना पुलिस और पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह ने जांच आगे बढ़ाई तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकल कर आया जिसमें मृतक रोशन राय की पत्नी के प्रेम संबंध उसके ही कंपनी में साथ काम करने वाले विश्व पाल उर्फ बृजेश से थे. वे दोनों आपस में शादी करना चाहते थे लेकिन रोशन राय बीच में बाधा बन रहे थे. जिसे रास्ते से हटाने के लिए यह पूरी योजना बनाई गई.
जिसके तहत रोशन राय के सिर में खाना बनाने वाला लोहे का तवा मारकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं विश्व पाल उर्फ बृजेश व उसका साथी उमेश रोशन राय को मौत के घाट उतारने के बाद भागने के फिराक में थे, जिन का पीछा करते हुए भिवाड़ी पुलिस ने हरियाणा के पलवल स्थित रेलवे स्टेशन से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.