अलवर. जिले के रामगढ़ कस्बे में खूंखार बंदरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. आए दिन कोई ना कोई घटना होने की आशंका बनी रहती है. बंदरों के आतंक के कारण महिला छत पर चढ़ने से भी डरती है. शनिवार को स्टेशन रोड आशा सिंह कॉलोनी के सुरेश शर्मा अपनी छत पर अनाज सुखाने के लिए चढ़े थे. छत पर खूंखार बंदरों की टोली बैठी हुई थी, जिन्होंने सुरेश शर्मा पर हमला कर दिया और सुरेश शर्मा को छत से नीचे गिरा दिया.
घायल के परिजनों मनोज शर्मा ने बताया कि सुरेश शर्मा अपनी छत पर अनाज सुखाने के लिए चढ़ा था. छत पर बंदरों की टोली बैठी हुई थी. खूंखार बंदरों ने सुरेश शर्मा पर हमला कर दिया और छत से नीचे गिरा दिया, जिसे रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आएं डॉक्टर निशांत शर्मा द्वारा सुरेश शर्मा को देखकर उसका उपचार कर परिजनों को बताया छत से गिरने के कारण इसकी कमर की हड्डी टूट चुकी है.