राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगढ़ में बंदरों ने किया हमला, छत से नीचे गिरकर व्यक्ति घायल - व्यक्ति घायल

रामगढ़ कस्बे में खूंखार बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इस बीच बंदरों के हमला से एक व्यक्ति छत से गिरकर घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ramgarh news, man injured
रामगढ़ में बंदरों के हमले में व्यक्ति छत से नीचे गिरा

By

Published : Dec 27, 2020, 8:28 PM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ कस्बे में खूंखार बंदरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. आए दिन कोई ना कोई घटना होने की आशंका बनी रहती है. बंदरों के आतंक के कारण महिला छत पर चढ़ने से भी डरती है. शनिवार को स्टेशन रोड आशा सिंह कॉलोनी के सुरेश शर्मा अपनी छत पर अनाज सुखाने के लिए चढ़े थे. छत पर खूंखार बंदरों की टोली बैठी हुई थी, जिन्होंने सुरेश शर्मा पर हमला कर दिया और सुरेश शर्मा को छत से नीचे गिरा दिया.

घायल के परिजनों मनोज शर्मा ने बताया कि सुरेश शर्मा अपनी छत पर अनाज सुखाने के लिए चढ़ा था. छत पर बंदरों की टोली बैठी हुई थी. खूंखार बंदरों ने सुरेश शर्मा पर हमला कर दिया और छत से नीचे गिरा दिया, जिसे रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आएं डॉक्टर निशांत शर्मा द्वारा सुरेश शर्मा को देखकर उसका उपचार कर परिजनों को बताया छत से गिरने के कारण इसकी कमर की हड्डी टूट चुकी है.

यह भी पढ़ें-जनता का काम नहीं होने पर आता है गुस्सा, अब कोई नाराजगी नहीं : इंदिरा मीणा

परिजनों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि ऐसी खूंखार बंदरों को तुरंत पकड़वा दिया जाए. कस्बे में बंदरों का इतना भयंकर आतंक है कि महिला बाजार आने और अपनी छत पर चढ़ने से डरती है. यह खूंखार बंदर आए दिन कोई ना कोई घटना को अंजाम देते हैं. बंदरों के कारण कस्बे में भय का माहौल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details