राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में एक युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज जारी

शाहजहांपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में रविवार को एक युवक जहरीला पदार्थ खाने से अचेत हो गया. जिसके बाद उसे शाहजहांपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बहरोड़ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन, Farmer movement on Shahjahanpur border
युवक ने खाया जहरीला पदार्थ

By

Published : Mar 7, 2021, 6:13 PM IST

बहरोड़ (अलवर). शाहजहांपुर में चल रहे किसान आंदोलन में धरना दे रहे युवक कृष्ण कुमार स्वामी रविवार दोपहर बाद जहरीला पदार्थ खाने से अचेत हो गया. जिसके बाद उसे शाहजहांपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बहरोड़ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

युवक ने खाया जहरीला पदार्थ

नीमराणा एसडीएम योगेश देवल ने बताया कि शाहजहांपुर में किसान आंदोलन स्थल में ढाई महीने से शामिल युवक कृष्ण कुमार ने जहरीला पदार्थ खाया है. जिसको शाहजहांपुर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसके पेट से जहरीला पदार्थ उल्टी करवा कर निकालने के बाद बहरोड़ अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. कृष्ण कुमार स्वामी कोटपूतली का रहने वाला है और उसकी हालत अब ठीक है. मामले की जांच की जा रही है.

शाहजहांपुर अस्पताल के डॉक्टर विक्रम यादव ने बताया कि करीब 3:30 बजे एक युवक को बेहोश अवस्था में अस्पताल लाया गया था. जिसका प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य और अब उसे बहरोड़ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. उसके पेट से जहरीला पदार्थ उल्टी करा कर निकाल दिया गया है.

पढ़ें-पूनिया ने गहलोत सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' का किया आगाज

नीमराणा एसडीएम योगेश देवल ने बताया कि शाहजहांपुर में किसान आंदोलन स्थल में ढाई महीने से शामिल युवक कृष्ण कुमार ने जहरीला पदार्थ खाया है. जिसको शाहजहांपुर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसके पेट से जहरीला पदार्थ उल्टी करवा कर निकालने के बाद बहरोड़ अस्पताल में रेफर कर दिया है. कृष्ण कुमार स्वामी कोटपूतली का रहने वाला है और उसकी हालत अब ठीक है। मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details