अलवर.सरिस्का में मादा के बाद नर भालू शुक्रवार दोपहर तक पहुंचेगा. वन विभाग की टीम ने भालू को ट्रेंकुलाइज कर लिया है. उसे सड़क मार्ग के रास्ते सरिस्का लाया जा रहा है. नर भालू को मादा भालू के साथ एंक्लोजर में छोड़ा जाएगा. इसके बाद सरिस्का में भालू का एक जोड़ा पूरा होगा.
बाघों की बढ़ती हुई संख्या के साथ ही सरिस्का में भालूओं का कुनबा बसाने की हमेशा से मांग होती रही है. एनटीसीए व प्रदेश सरकार से सरिस्का में दो भालुओं के जोड़े लाने की अनुमति मिली थी. इसके तहत सरिस्का की टीम ने वन विभाग व डॉक्टरों के साथ मिलकर भालू को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास किया, लेकिन बीते समय इसमें सफलता नहीं मिली थी. लंबे समय बाद आबूरोड क्षेत्र के जंगल में गुरुवार को एक मादा भालू को ट्रेंकुलाइज किया गया. उसके रेडियो कॉलर लगाया है. इसके बाद सड़क मार्ग से वन विभाग की टीम भालू को लेकर गुरुवार रात सरिस्का पहुंची.
पढ़ेंःमाउंट आबू से नर भालू सरिस्का रवाना, अब यहां बढ़ेगा भालुओं का कुनबा
सरिस्का के जंगल के ताल वृक्ष में बने एनक्लोजर में उसे छोड़ा गया. इसके बाद वन विभाग की टीम नर भालू को ट्रेंकुलाइज करने की प्रक्रिया में भी जुटी रही. इसी बीच शुक्रवार सुबह वन विभाग की टीम को सफलता मिली. एक नर भालू को ट्रेंकुलाइज किया गया. उसके भी गले में रेडियो कॉलर लगाया गया है. नर भालू को सड़क मार्ग से सरिस्का लाया जा रहा है. दोपहर तक नर भालू सरिस्का पहुंचेगा.