राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Male bear shifting in Sariska: मादा के बाद नर भालू पहुंचेगा सरिस्का, जोड़ा होगा पूरा - भालू को शिफ्ट करने की प्रक्रिया

अलवर के सरिस्का में मादा भालू के आने के बाद अब नर भालू को लाया जा रहा है. शुक्रवार को नर भालू को ट्रंकुलाइज कर लिया गया. नर भालू को सड़क मार्ग से सरिस्का लाया जा रहा है.

Male bear shifting in Sariska
Male bear shifting in Sariska: मादा के बाद नर भालू पहुंचेगा सरिस्का, जोड़ा होगा पूरा

By

Published : Apr 21, 2023, 4:49 PM IST

अलवर.सरिस्का में मादा के बाद नर भालू शुक्रवार दोपहर तक पहुंचेगा. वन विभाग की टीम ने भालू को ट्रेंकुलाइज कर लिया है. उसे सड़क मार्ग के रास्ते सरिस्का लाया जा रहा है. नर भालू को मादा भालू के साथ एंक्लोजर में छोड़ा जाएगा. इसके बाद सरिस्का में भालू का एक जोड़ा पूरा होगा.

बाघों की बढ़ती हुई संख्या के साथ ही सरिस्का में भालूओं का कुनबा बसाने की हमेशा से मांग होती रही है. एनटीसीए व प्रदेश सरकार से सरिस्का में दो भालुओं के जोड़े लाने की अनुमति मिली थी. इसके तहत सरिस्का की टीम ने वन विभाग व डॉक्टरों के साथ मिलकर भालू को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास किया, लेकिन बीते समय इसमें सफलता नहीं मिली थी. लंबे समय बाद आबूरोड क्षेत्र के जंगल में गुरुवार को एक मादा भालू को ट्रेंकुलाइज किया गया. उसके रेडियो कॉलर लगाया है. इसके बाद सड़क मार्ग से वन विभाग की टीम भालू को लेकर गुरुवार रात सरिस्का पहुंची.

पढ़ेंःमाउंट आबू से नर भालू सरिस्का रवाना, अब यहां बढ़ेगा भालुओं का कुनबा

सरिस्का के जंगल के ताल वृक्ष में बने एनक्लोजर में उसे छोड़ा गया. इसके बाद वन विभाग की टीम नर भालू को ट्रेंकुलाइज करने की प्रक्रिया में भी जुटी रही. इसी बीच शुक्रवार सुबह वन विभाग की टीम को सफलता मिली. एक नर भालू को ट्रेंकुलाइज किया गया. उसके भी गले में रेडियो कॉलर लगाया गया है. नर भालू को सड़क मार्ग से सरिस्का लाया जा रहा है. दोपहर तक नर भालू सरिस्का पहुंचेगा.

पढ़ेंःभालुओं को चिह्नित करने के लिए जालोर के जंगल में लगाए गए 100 से ज्यादा कैमरे

वन विभाग व सरिस्का अधिकारियों की मौजूदगी में भालू को ताल वृक्ष क्षेत्र में बने एंक्लोजर में छोड़ा जाएगा. उसमें पहले से मादा भालू मौजूद है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नर भालू आने के बाद सरिस्का का परिवार पूरा होगा. ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों को अब बाघों के साथ भालू की भी साइटिंग हो सकेगी. सरिस्का के डीएफओ डीपी जगावत ने बताया कि चार भालू सरिस्का में लाए जाएंगे. इसमें दो नर व दो मादा होंगी. एक जोड़ा आ चुका है. कुछ समय बाद दूसरे जोड़े को भी यहां शिफ्ट किया जाएगा.

पढ़ेंःAlwar Sariska Bear: अब पर्यटकों को सरिस्का में दिखेंगे भालू, आबू पर्वत से लाई गई युवा मादा

सरिस्का में सॉफ्ट लॉन्चिंग के बाद इनको जंगल क्षेत्र में छोड़ा जाएगा. ऐसे में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बाघ, पैंथर व अन्य वन्यजीवों के साथ भालू के भी दीदार हो सकेंगे. सालों पहले सरिस्का जंगल में एक भालू था, लेकिन वह अचानक गायब हो गया. उसके बाद से लगातार यहां भालू का कुनबा बसाने की मांग उठ रही थी. सरिस्का प्रशासन की तरफ से यह प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भेजा गया. सरकार की मंजूरी मिलने के बाद भालू को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details