राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मालाखेड़ा पुलिस की कार्रवाई, सट्टा किंग को 9 लाख नकद के साथ पकड़ा - Alwar police action

अलवर जिले में मालाखेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सट्टे का कारोबार करने वाले एक आरोपी को पकड़ा (Bookie arrested in Malakheda) है. उसके पास से 9.40 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Bookie arrested in Malakheda
Bookie arrested in Malakheda

By

Published : Nov 12, 2022, 7:16 PM IST

अलवर. जिले के मालाखेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए खारड़ा गांव से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस को 9 लाख 40 हजार रुपए मिले हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो सट्टे का कारोबार करता है. बीते महीने उसके मोबाइल से डेढ़ करोड़ रुपए के लेन-देन का हिसाब मिला है. पुलिस ने कहा कि लंबे समय से उसकी तलाश थी. मुखबिर की सूचना के बाद उसे गिरफ्तार (Bookie arrested in Malakheda) किया गया है.

मालाखेड़ा थाना पुलिस एक मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को खारेडा गांव में बड़े सट्टे का कारोबार करने वाले व्यक्ति की सूचना मिली. पुलिस ने गांव में दबिश दी. घर के बाहर बैठे संदिग्ध लोकेश कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस को उसके पास एक काला बैग मिला. इसकी तलाश में पुलिस को 9 लाख 40 हजार 230 रुपए मिले. इसके अलावा दो केलकुलेटर, दो रजिस्टर व अन्य सामान मिला है.

मालाखेड़ा पुलिस की कार्रवाई

पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 5 सटोरिए गिरफ्तार, सरगना मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल

लोकेश के मोबाइल में पुलिस को बीते माह लेन-देन का करीब डेढ़ करोड़ रुपए का हिसाब मिला है. पुलिस ने बताया कि लोकेश सट्टा कारोबार से जुड़ा हुआ था. छोटे-मोटे कई लोगों को उसने संरक्षण दे रखा था. इसका नेटवर्क अलवर के अलावा आसपास के जिलों के राज्यों में भी फैला हुआ है. पुलिस ने कहा कि पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान कई खुलासे हो सकते हैं.

अलवर पुलिस की ओर से लंबे समय से सट्टा कारोबारियों पर नजर रखी जा रही है. अलवर शहर में भी पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सट्टा कारोबार से जुड़े बड़े कारोबारियों को गिरफ्तार किया. पहले भी करोड़ों रुपए का हिसाब कारोबारियों के पास पुलिस को मिल चुका है. अलवर एनसीआर का हिस्सा है. इसलिए पुलिस से बचने के लिए कारोबारी अलवर के होटलों में रूम लेकर वहां से सट्टा का कामकाज ऑपरेट करते हैं. कई बार इसके खुलासे हो चुके हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आगे भी लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details